कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक लेने के लिए गुरुवार को कांग्रेस के जिला प्रभारी व पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत, सह प्रभारी उत्तम पाल सिंह पुरनी बुरहानपुर आने वाले हैं। लेकिन, उनके आगमन से पहले ही पार्टी में ही नेपानगर की बजाए बुरहानपुर में बैठक रखने और न
.
यह बैठक बुरहानपुर में रखी गई है, जिसमें नेपानगर से भी पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारियों को बुलाया गया है, नेपानगर में बैठक न होने पर आपत्ति ली जा रही है। दरअसल, 5 दिसंबर को जिला कांग्रेस की ओर से संगठनात्मक बैठक बुरहानपुर में सुबह 11 बजे से रखी गई है। जिसमें कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आदि शामिल होंगे।
कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रिंकू टाक ने बताया इस दौरान कांग्रेस संगठन के विस्तार और भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति, आगामी आंदोलन को लेकर चर्चा होगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताया विरोध
कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश महासचिव धीरज करोसिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जिसमें कहा गया कि कल मप्र कांग्रेस कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी व पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण की बैठक बुरहानपुर शहर में लेंगे। तो क्या बुरहानपुर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं की हमेशा ऐसे ही उपेक्षा की जाएगी या जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अपनी नाकामी छिपाने के लिए बैठक बुरहानपुर में आयोजित करवा रही है।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने फोन नहीं उठाया
इस मामले में ग्रामीण जिलाध्यक्ष राम किशन पटेल से संपर्क किया गया। लेकिन, दो बार भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली ने कहा कि यह प्रभारी की पहली बैठक है। अभी बैठक बुरहानपुर में रखी गई है। अगली जो बैठक है, वह ब्लाॅक स्तर पर होगी। मैं भी पारिवारिक कारणों से बाहर था।
#कल #बरहनपर #आएग #जल #कगरस #परभर #नपनगर #म #बठक #नह #रखन #पर #कगरस #आईट #सल #न #लगय #उपकष #क #आरप #Burhanpur #News
#कल #बरहनपर #आएग #जल #कगरस #परभर #नपनगर #म #बठक #नह #रखन #पर #कगरस #आईट #सल #न #लगय #उपकष #क #आरप #Burhanpur #News
Source link