0

कल मालनपुर में होगी जनसुनवाई: भिंड कलेक्टर सुनेंगे क्षेत्रीय लोगों की समस्या – Bhind News

जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिले की तहसीलों में जनसुनवाई कार्यक्रम चला रहे हैं। इस क्रम में कल (मंगलवार) नगर परिषद कार्यालय मालनपुर में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई आयोजित होगी।

.

तहसील स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे और नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। यह पहल जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर हल करने के उद्देश्य से की गई है।

जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के निवासियों को अपने मुद्दे, शिकायतें और सुझाव सीधे अधिकारियों और कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। मालनपुर के साथ-साथ जिला मुख्यालय भिंड में भी इसी दिन जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं। प्रशासन की यह पहल पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का प्रयास है, जो नागरिकों और अधिकारियों के बीच संवाद की प्रक्रिया को मजबूत करेगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fpublic-hearing-will-be-held-in-malanpur-tomorrow-133980635.html
#कल #मलनपर #म #हग #जनसनवई #भड #कलकटर #सनग #कषतरय #लग #क #समसय #Bhind #News