जनशिक्षकों को वितरित की गई परीक्षा सामग्री।
दतिया में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। शनिवार देर शाम को बीआरसी कार्यालय में जनशिक्षकों को परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया।
.
बीआरसी दतिया अखिलेश राजपूत, परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र मांझी और नीरज श्रीवास्तव ने सील बंद लिफाफों में परीक्षा सामग्री का वितरण किया। ये सामग्री जनशिक्षा केंद्रों पर रखी जाएगी। परीक्षा के बाद कक्षा पांचवीं की उत्तरपुस्तिकाएं सफेद और आठवीं की उत्तरपुस्तिकाएं पीले रंग के कपड़े की थैली में पैक की जाएंगी।
1 हजार 214 स्कूलों में होंगी परीक्षाएं दतिया में परीक्षा के लिए 71 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 24 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा होगी। कक्षा पांचवीं के 12 हजा 371 और आठवीं के 12 हजार 549 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कुल 1 हजार 214 स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के बाद उसी दिन जमा करानी होंगी बीआरसी अखिलेश राजपूत के अनुसार, सभी जनशिक्षकों और केंद्राध्यक्षों को बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्राध्यक्ष की अनुपस्थिति में सहायक केंद्राध्यक्ष उनका कार्य संभालेंगे। परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के बाद उसी दिन जनशिक्षा केंद्र में जमा करानी होंगी।
#कल #स #पचवआठव #क #बरड #परकषए #शर #दतय #म #कदर #पर #हजर #वदयरथ #दग #एगजम #datia #News
#कल #स #पचवआठव #क #बरड #परकषए #शर #दतय #म #कदर #पर #हजर #वदयरथ #दग #एगजम #datia #News
Source link