28 फरवरी से रात में मस्जिदों में इबादत के लिए आएंगे लोग
शाजापुर में 28 फरवरी से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। बोहरा समाज के लोग शुक्रवार से पहला रोजा रखेंगे। इस दौरान समाज के लोग मस्जिदों में एकत्रित होकर विशेष नमाज अदा करेंगे। रमजान के महीने में बोहरा समाज के लोग दिनभर रोजा रखेंगे। रात में वे मस्
.
इस पवित्र महीने में समाज के लोग नमाज के साथ-साथ गरीबों और जरूरतमंदों की मदद भी करेंगे। इससे रमजान की बरकतों का पूरा लाभ मिल सकेगा। बोहरा समाज के सैयदना साहब ने सभी सदस्यों से अपील की है। उन्होंने कहा कि इस महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करें और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
#कल #स #शर #हग #रमजन #क #पक #महन #बहर #समज #शकरवर #स #रखग #पहल #रज #मसजद #म #हग #वशष #नमज #shajapur #News
#कल #स #शर #हग #रमजन #क #पक #महन #बहर #समज #शकरवर #स #रखग #पहल #रज #मसजद #म #हग #वशष #नमज #shajapur #News
Source link