0

कस्टमाइज्ड गाड़ियां, डीसी 2 का मॉन्सटर लुक वाला ई-टैंक: चलता-फिरता शोरूम यूरोपा, पूरी फैमिली को ट्रिप पर ले जाने के लिए कस्टम फोर्स अर्बेनिया

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में चल रहा है। यहां ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं। अगर आपको कस्टमाइज्ड गाड़ियां पसंद हैं तो हम यहां एक्सपो में शोकेस की गई उन गाड़ियों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं…

डीसी 2 ई-टैंक

डीसी 2 ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में ई-टैंक पेश किया है, जिसका लुक किसी मॉन्स्टर ट्रक जैसा है। इस कॉन्सेप्ट ऑफ रोडर कार का नाम ई-टैंक है। कार कस्टमाइजेशन की दुनिया में जाना नाम दिलीप छाबड़िया की कंपनी डीसी 2 ने इसे मर्करी ईवी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया है।

ये ऑफ रोडिंग ईवी कमर्शियल व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, जिसमें 180kWh का बैटरी पैक दिया गया है और इसका पावर आउटपुट 650hp है। डिजाइन की बात करें तो ई टैंक की रोड प्रजेंस काफी दमदार है, जिसमें काफी बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

DC2 यूरोपा

DC 2 यूरोपा एक कस्टम कार है, जिसे वोल्वो की बस को बेस बनाकर तैयार किया गया है। इसे DC2 और गोल्डमेटल इलेक्ट्रिकल के कोलेबोरेशन में बनाया गया है, जो एक चलता फिरता शोरूम है। इस कॉन्सेप्ट को तैयार करने में 18 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

DC2 यूरोपा का डिजाइन एयरबस बोइंग 787 से इन्सपायर्ड है। इसे बनाने के लिए 5000 डिजाइन ड्राफ्ट लगे हैं और मैन्युफैक्चरिंग में 2,25,640 घंटे का समय लगा है। इसका एक्सटीरियर साटन मैट ग्रे कलर का है। इसका केबिन वेनिला वाइट कलर का है, जिसमें 10,000 LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है।

कैंपर होम

एक्सपो में रेड्डी कस्टम्स ने एक फुल फंक्शन रीक्रिएशनल व्हीकल कैंपर होम ‘कैंपर होम’ शोकेस किया है। इसकी कीमत 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। ये एक चलता फिरता घर है, जिसमें किचन, फोल्डेबल टेबल, बालकनी और रूफटॉप सीटिंग एरिया दिया गया है।

कस्टम मर्सिडीज बेंज वी क्लास

रेड्डी कस्टमस ने एक और मॉडिफाइड मर्सिडीज बेंज वी क्लास पेश की है। इसमें आपको नेक्स्ट लेवल कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसकी सीट्स में मसाज के साथ वेंटिलेशन फंक्शन दिया गया है और ये 180 डिग्री तक घूम भी सकती हैं, यही नहीं ये सीट्स बैड में भी कन्वर्ट हो जाती है। इस कस्टम कार के केबिन में मल्टीपल लाइटिंग एलिमेंट के साथ मल्टीपल एंटरटेनमेंट सिस्टम और कार्बन फाइबर फ्लोर दिया गया है। कस्टम वी क्लास की कीमत फिलहाल शेयर नहीं की गई हैं।

कस्टम मर्सिडीज जी वैगन

रेड्डी कस्टम्स की ओर से शोकेस की गई चार कारों में से इस तीसरी कार में कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव हुए हैं। इसमें नया बोल्ट ऑन बॉडी किट और नए डिजाइन का इंटीरियर दिया गया है। इसमें बड़े व्हील्स, हाई परफॉर्मेंस ब्रेक्स और नया कस्टम एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।

कस्टम फोर्स अर्बेनिया

फोर्स मोटर्स की अर्बेनिया पर बेस्ड इस गाड़ी में पैसेंजर्स को ज्यादा कंफर्ट मिलेगा। अर्बेनिया के इस कस्टमाइज्ड वर्जन में 4 पावर्ड कैप्टन सीट्स, वुडन फ्लोरिंग, वॉशरूम, मिनी बार के साथ पैंट्री और गेमिंग कंसोल है। इसमें 6X4 बैड्स के साथ टैंट भी दिया गया है जो हाइड्रॉलिकली पावर्ड एडजस्टेबल है। कस्टम फोर्स अर्बेनिया की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए है।

किआ कार्निवल हाई लिमोजिन

किआ कार्निवल हाई लिमोसिन, MPV का हाई-रूफ वर्जन, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। कार्निवल हाई लिमोसिन के पुराने वर्जन को भारत में पहली बार 2020 में ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। यह 4-सीटर लेआउट में आती है और रेगुलर कार्निवल की तुलना में ज्यादा कंफर्ट ऑफर करती है।

कार्निवल हाई लिमोसिन का डैशबोर्ड अपने रेगुलर कार्निवल के समान दिखता है। रेगुलर कार्निवल से जो इसे अलग बनाता है वो है इसका 4-सीटर लेआउट। इसमें एक्सटेंडेड लेग सपोर्ट के साथ दो बड़ी कैप्टन सीटें शामिल हैं। सीट हीटिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शन, एसी कंट्रोल्स, केबिन लाइट जैसे कंट्रोल्स के लिए एक इंडिविजुअल स्क्रीन सेटअप है।

कार्निवल हाई लिमोसिन में दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन के लिए और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) और एक 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) हैं। इसमें लंबर सपोर्ट के साथ 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल पैसेंजर सीट भी मिलती है।

इसके सेफ्टी फीचर्स में 8 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑल फोर डिस्क ब्रेक और एक टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) शामिल हैं। इसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट भी मिलता है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कसटमइजड #गडय #डस #क #मनसटर #लक #वल #ईटक #चलतफरत #शरम #यरप #पर #फमल #क #टरप #पर #ल #जन #क #लए #कसटम #फरस #अरबनय
2025-01-21 08:17:25
[source_url_encoded