0

कस्तूरबा कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह: भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की हुईं थी प्रतियोगिताएं; निबंध में ज्योति को मिला पहला स्थान – Guna News

कार्यक्रम में अपनी बात रखे मुख्य अतिथि।

शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विनीता जैन के निर्देशन में किया गया।

.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सेवानिवृत प्राध्यापक, वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक डॉ सतीश चतुर्वेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान राशि के संचित कोश का नाम ही साहित्य है। साहित्य की धारा ऋग्वेद से प्रारंभ होकर उपनिषद वेद पुराण और शास्त्रों से होकर दक्षिण भारत से समग्र भारत में प्रवाहित हुई।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में नंदिनी भार्गव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में ज्योति भार्गव और तृप्ति शर्मा ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आरती जाटव और अपर्णा शर्मा, लोकगीत में आरती अहिरवार, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अर्पिता कोरी, पलक सेन और आरती कुशवाह विजेता रहीं।

अन्य प्रतियोगिता अंतर्गत वृद्धजन दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में निकिता जाटव ने पहला, प्रियांशी उपाध्याय ने दूसरा और तृप्ति शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ केवी बुनकर, आशा बाथम, डॉ पूनम पारीक, सोनू सिसोदिया, कीर्ति सोनी, प्रशांत आर्य, जावेद अली, अशोक कुमार, मनोज मीना, मिथुन धाकड़ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

#कसतरब #कलज #म #परसकर #वतरण #समरह #भरतय #जञन #परपर #परकषठ #क #हई #थ #परतयगतए #नबध #म #जयत #क #मल #पहल #सथन #Guna #News
#कसतरब #कलज #म #परसकर #वतरण #समरह #भरतय #जञन #परपर #परकषठ #क #हई #थ #परतयगतए #नबध #म #जयत #क #मल #पहल #सथन #Guna #News

Source link