भोपाल के कस्तूरबा नगर स्थित सुपार्श्वनाथ जिनालय में मंगलवार को सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन हुआ। इस मौके पर भगवान सुपार्श्वनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिनालय में नवनिर्मित वेदिका पर जिन प्रतिमाओं की स्थापना के बाद यह अनुष्ठान आयोजित किया गया
.
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन ने बताया कि श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में विश्व शांति महायज्ञ में आहुतियां देकर विश्व शांति और सर्वमंगल की कामना की।

अनुष्ठान के पुण्य अर्जक परिवार में अंकित, शिल्पा, अंकुर, निशा और समग्र विधांश समेत बड़कुल बंट परिवार शामिल रहे। इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में शील चंद्र जैन, देव कुमार गुड़ा, पी सी जैन, राजकुमार जैन, नंद किशोर जैन, अशोक बड़कुल, रमेश जैन, सुधीर जैनाविन, आशीष जैन समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
#कसतरब #नगर #जन #मदर #म #सदधचकर #महमडल #वधन #क #समपन #वशव #शत #क #लए #क #गई #पररथन #Bhopal #News
#कसतरब #नगर #जन #मदर #म #सदधचकर #महमडल #वधन #क #समपन #वशव #शत #क #लए #क #गई #पररथन #Bhopal #News
Source link