0

कांगो के फिमी नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका, हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत – India TV Hindi

कांगो की नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका।

Image Source : AP
कांगो की नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका। (फाइल)

किंशासा (कांगो): अफ्रीकी देश कांगो में मंगलवार को यात्रियों को ले जा रही एक नौका अचानक ऊंची लहरों की चपेट में आकर नदी में पलट गई। इससे नौका में सवार कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि कांगो की राजधानी किंशासा के उत्तर-पूर्व में इनोंगो शहर से यह नौका रवाना हुई थी। जानकारी के अनुसार इस नौका में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे।

यह हादसा फिमी नदी में हुआ। नौका में सवारों की संख्या अधिक होने से यह हादसा होने की आशंका जाहिर की जा रही है। मौके पर राहत और बचाव दल व गोताखोरों को लगा दिया गया है। लापता लोगों की तलाश के लिए मंगलवार को अभियान प्रारंभ किया गया। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है।

25 शव बरामद

इनोंगो के ‘रिवर कमिश्नर’ डेविड कालेम्बा ने कहा, ‘‘नौका में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। इसी वजह से नौका के डूबने की आशंका जाहिर की जा रही है। अब तक कम से कम 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि  इलाके के निवासी एलेक्स म्बुम्बा के अनुसार नौका में काफी सामान भी था। म्बुम्बा ने कहा, ‘‘मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं, लेकिन इस समय मृतकों की सही संख्या बता पाना मुश्किल है क्योंकि नौका में बहुत यात्री सवार थे।’  (एपी)

 

Latest World News



Source link
#कग #क #फम #नद #म #पलट #यतरय #स #भर #नक #हदस #म #कम #स #कम #लग #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/boat-capsized-in-congo-fimi-river-full-of-passengers-at-least-25-people-died-and-many-missing-2024-12-18-1098775