किंशासा: कांगो के बुसिरा नदी में यात्रियों से भरी नौका अचानक लहरों में हिचकोले खाकर पलट गई। इससे अपने घर क्रिसमस मनाने के लिए लौट रहे 38 लोगों की मौत हो गई। जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। राहत और बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह हादसा शुक्रवार देर रात बुसिरा नदी में हुआ। यात्रियों से खचाखच भरी नाव अचानक पलट गई। स्थानीय अधिकारियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।
बता दें कि नौका पलटने की यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब करीब चार दिन पहले ही देश के उत्तर-पूर्व में एक अन्य नाव के डूबने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। कांगो में नौका पलटने की हालिया घटना में अब तक 20 लोगों को बचाए जाने की पुष्टि हुई है। दुर्घटनास्थल के पास स्थित इंगेंडे शहर के मेयर जोसफ जोसफ कांगोलिंगोली ने बताया कि नौका कांगो के उत्तर-पूर्व में जलक्षेत्र में थी और इसमें अधिकतर वे व्यापारी सवार थे जो क्रिसमस मनाने के लिए घर लौट रहे थे।
एक नौका पर सवार थे 400 से ज्यादा लोग
इंगेंडे के निवासी एनडोलो कैडी ने बताया कि नौका में ‘‘400 से अधिक लोग सवार थे और यह नौका बोएंडे के रास्ते में पड़ने वाले दो बंदरगाहों इंगेंडे और लूलो से होकर गुजरी थी, इसलिए ऐसा लगता है कि मृतक संख्या अधिक होगी।’’ कांगो के अधिकारी नौकाओं में क्षमता से अधिक लोगों को ले जाने के खिलाफ अक्सर चेतावनी जारी करते हैं और जल परिवहन संबंधी सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करने वालों को दंडित करते हैं लेकिन दूरदराज के इलाकों से आने वाले अधिकतर यात्री सड़क मार्ग से यात्रा करने का खर्च वहन नहीं कर सकते। अक्टूबर में देश के पूर्वी भाग में क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक नाव के डूब जाने से कम से कम 78 लोग मारे गए थे और जून में किंशासा के निकट हुई ऐसी ही दुर्घटना में 80 लोगों की जान चली गयी थी। (एपी)
Latest World News
Source link
#कग #क #बसर #नद #म #पलट #नक #करसमस #मनन #घर #आ #रह #लग #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/boat-capsizes-in-congo-busira-river-38-people-died-and-100-missing-coming-home-to-celebrate-christmas-2024-12-22-1099687