0

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका राज्य सरकार का पुतलाया: युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर एफआईआर और महिलाओं के खिलाफ अपराध के खिलाफ प्रदर्शन – Vidisha News

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह पर एफआईआर होने और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर रविवार को विदिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव असद खान के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार का पुतला दहन किया ग

.

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष अर्पित उपाध्याय ने कहा कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ में एफआईआर दर्ज कर दी। मध्य प्रदेश में आज महिलाओं की सुरक्षा सबसे बड़ा विषय है। छोटी-छोटी बच्चियों तक सुरक्षित नहीं है। इन सब को लेकर आज हमने आज प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति अपनाते हुए, छीना झपटी की गई, वाटर कैनन का प्रयोग किया गया, जबकि उन्हें जो काम करना चाहिए वो नहीं कर रही है। पुलिस का काम महिलाओं की सुरक्षा करना अपराधों को रोकना है। आज लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है। जनता की आवाज उठाने पर दमनकारी नीति अपनाई जा रही है और जनता से किए हुए वादे सरकार पूरे नही कर रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव असद खान ने कहा कि हमारे युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जनता की आवाज सोशल मीडिया पर उठाई तो उन पर एफआईआर कर दी गई है। जो की अनुचित है भाजपा सरकार प्रकरणों से हमे डराना चाहती है लेकिन हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में आम जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

पुतला दहन के दौरान कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष अर्पित उपाध्याय, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव असद खान, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव जयंत अग्रवाल, लईक उल्लाह, आकाश मिश्रा, शावाज़ खान, आसिफ खान, सचिन ठाकुर, मोशिन अहमद, उवैस उल्लाह, आनंद राजपूत और सोमिल अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

#कगरस #करयकरतओ #न #फक #रजय #सरकर #क #पतलय #यव #कगरस #अधयकष #परएफआईआर #और #महलओ #क #खलफ #अपरध #क #खलफ #परदरशन #Vidisha #News
#कगरस #करयकरतओ #न #फक #रजय #सरकर #क #पतलय #यव #कगरस #अधयकष #परएफआईआर #और #महलओ #क #खलफ #अपरध #क #खलफ #परदरशन #Vidisha #News

Source link