0

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि: जिलाध्यक्ष बोले- वित्त मंत्री रहते मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार किए – Vidisha News

विदिशा में रविवार को कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्तकी। साथ ही उनकी निष्ठा, ईमानदारी और दे

.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा, कि डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन पूरे देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई। डॉ. मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री और दूरदर्शी नेता थे, जिनके नेतृत्व में भारत ने कई महत्वपूर्ण प्रगति की।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। उनकी उपलब्धियों और उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने 1991 में वित्त मंत्री रहते हुए भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार किए। उनकी नीतियों के परिणामस्वरूप देश ने उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की दिशा में कदम बढ़ाए, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिली।

#कगरस #करयकरतओ #न #परव #पएम #क #द #शरदधजल #जलधयकष #बल #वतत #मतर #रहत #मनमहन #सह #न #दश #क #अरथवयवसथ #म #महतवपरण #सधर #कए #Vidisha #News
#कगरस #करयकरतओ #न #परव #पएम #क #द #शरदधजल #जलधयकष #बल #वतत #मतर #रहत #मनमहन #सह #न #दश #क #अरथवयवसथ #म #महतवपरण #सधर #कए #Vidisha #News

Source link