0

कांग्रेस की महू में 27 को संविधान बचाओ यात्रा: खड़गे-राहुल-प्रियंका होंगे शामिल, नेताओं ने कार्यकर्ताओं से गुटबाजी छोड़ने की अपील की – Barwani News

बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में 27 जनवरी को कांग्रेस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

.

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील स्टार चौहान ने मंगलवार को बड़वानी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा’ और ‘संविधान बचाओ यात्रा’ का आयोजन करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और आदिवासी नेता रामू टीकाम इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।

सुनील चौहान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले।

चौहान ने कार्यकर्ताओं से गुटबाजी छोड़कर पार्टी को वैचारिक रूप से मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है और प्रत्येक गांव एवं बूथ से एक गाड़ी महू पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा, प्रेम और भाईचारा है, साथ ही हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbarwani%2Fnews%2Fcongresss-save-constitution-yatra-on-27th-in-mhow-134333365.html
#कगरस #क #मह #म #क #सवधन #बचओ #यतर #खडगरहलपरयक #हग #शमल #नतओ #न #करयकरतओ #स #गटबज #छडन #क #अपल #क #Barwani #News