कांग्रेस की महू रैली के जवाब में भाजपा ने बड़ा काउंटर किया है। आज इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जन-कल्याण अभियान कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं में चयनित पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग से एक-एक लाख हितग्राही शामिल होंगे।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 27 Jan 2025 09:03:35 AM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Jan 2025 09:06:27 AM (IST)
HighLights
- इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर होने जा रहा है यह कार्यक्रम।
- हितग्राहियों को लाने के लिए 2500 बसें लगाई गई हैं।
- सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पूरे प्रदेश में होगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Hitgrahi Sammelan in Indore)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में आज जन-कल्याण अभियान कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं में चयनित पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शहर में सुपर कॉरिडोर पर आज सुबह 11 बजे होगा। इस कार्यक्रम में इंदौर व उज्जैन संभाग के हितग्राही शामिल रहेंगे।
इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के हितग्राही
महू में आज होने वाजी कांग्रेस की रैली के जवाब में भाजपा मैदान में उतर आई है। इसके तोड़ पर आज इंदौर में हितग्राहियों का बड़ा सम्मेलन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों से एक-एक लाख हितग्राहियों को इंदौर लाया जा रहा है।
महू में कांग्रेस की रैली का प्रभाव कम करने की कोशिश
जनकल्याण योजना के तहत हो रहे इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को लाभ पत्र का वितरण किया जाएगा। कांग्रेस की महू में होने वाली रैली के प्रभाव को कम करने के लिए इंदौर में यह बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है।
इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों से हितग्राहियों को लाने के लिए 2500 बसें लगाई गई हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ब्लाक के साथ गांव के स्तर पर किया जाएगा। मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया गया था। अभियान के समापन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-hitgrahi-sammelan-in-indore-bjp-counter-to-congress-rally-cm-dr-mohan-yadav-to-distribute-benefits-to-beneficiaries-8378165
#कगरस #क #मह #रल #पर #भजप #कउटर #सएम #ड #महन #यदव #आज #इदर #म #करग #हतगरह #सममलन