0

कांग्रेस की मांग-तोमर पर स्थिति स्पष्ट करे चुनाव आयोग: विजयपुर में प्रचार कर रहे विधानसभा अध्यक्ष, 97 बूथ पर CRPF की तैनाती, CCTV लगाने की मांग – Bhopal News

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की यह तस्वीर कांग्रेस ने चुनाव आयोग की दी है और कहा है कि वे विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग से विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर की शिकायत की है। तोमर पर संवैधानिक पद की गरिमा के विरुद्ध चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने विजयपुर में ब

.

धनोपिया ने शिकायत में कहा है कि प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर संवैधानिक पद पर हैं। वे विधानसभा में किसी विशेष राजनीतिक दल के नेता न होकर तटस्थ भूमिका में रहकर विधानसभा का संचालन करते हैं। लेकिन तोमर द्वारा विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के पक्ष में खुलकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची में इसी कारण तोमर का नाम शामिल नहीं किया गया है।

आयोग स्पष्ट करे कि क्या विधानसभा अध्यक्ष कर सकते हैं प्रचार

इसके विपरीत तोमर विजयपुर उप चुनाव में सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आग्रह किया है कि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने से रोका जाए। यदि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव प्रचार करना प्रतिबंधित नहीं है तो आयोग इसकी स्थिति स्पष्ट करे।

सीआरपीएफ तैनात हो, मतदान केंद्रों में लगें सीसीटीवी कैमरे

धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से विजयपुर में संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात करने एवं मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की मांग की है। धनोपिया ने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखकर रामनिवास रावत के स्वजातीय बंधुओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग करने की संभावना जताई है। वहां पदस्थ पीठासीन अधिकारी भी भाजपा का सहयोग कर सकते हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 22 अक्टूबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 97 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची दी है। करीब 41 मतदान केन्द्रों पर अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए यहां सभी मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील मानते हुए मतदान दिवस एवं उसके पूर्व से ही केन्द्रीय पुलिस बल तैनात कराया जाए।

#कगरस #क #मगतमर #पर #सथत #सपषट #कर #चनव #आयग #वजयपर #म #परचर #कर #रह #वधनसभ #अधयकष #बथ #पर #CRPF #क #तनत #CCTV #लगन #क #मग #Bhopal #News
#कगरस #क #मगतमर #पर #सथत #सपषट #कर #चनव #आयग #वजयपर #म #परचर #कर #रह #वधनसभ #अधयकष #बथ #पर #CRPF #क #तनत #CCTV #लगन #क #मग #Bhopal #News

Source link