कांग्रेस के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव बुधवार को मुरैना पहुंचे। वे यहां पर जिला कांग्रेस की बैठक लेने आए थे। वह मुरैना जिले के प्रभारी है। उनके साथ में सह प्रभारी राहुल शर्मा भी आए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
.
बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव को पार्टी ने मुरैना जिले का प्रभारी बनाया है। सह प्रभारी के रूप में राहुल शर्मा को नियुक्त किया गया है। प्रभारी बनने के बाद वह पहली बार मुरैना आए थे। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यकर्ताओं ने भी उनका जगह-जगह स्वागत किया।
जिला कांग्रेस की बैठक लेने के दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी अभी संघर्ष के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनके साथ में एक कार्यकर्ता की हैसियत से काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के साथ में कंधा से कंधा मिलाकर काम करने में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही।
यह कार्यकर्ता रहे मुख्य रूप से मौजूद
इस मौके पर पूर्व मंत्री लाखन सिंह के साथ में जसवीर गुर्जर, राजेंद्र यादव, राम लखन दंडोतिया, पूर्व विधायक रविंद्र सिंह तोमर, विजय दंडोतिया तथा पार्षद राजकिशोर वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmorena%2Fnews%2Fformer-congress-minister-lakhan-singh-held-a-meeting-134067097.html
#कगरस #क #परव #मतर #लखन #सह #न #ल #बठक #करयकरतओ #स #बल #आपक #कध #स #कध #मलकर #करग #कम #Morena #News