0

कांग्रेस के पूर्व मंत्री बोले -धीरेंद्र शास्त्री को सनातन का ज्ञान नहीं – Bhopal News

पूर्व मंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें वैदिक और सनातन का ज्ञान नहीं है। वे पर्ची निकालकर लोगों को भ्रमित करते हैं। नायक ने कहा कि मैं उन्हें

.

वे जिस तरह से मजमा लगाकर ग्रंथों का बखान करते हैं, उसे सुनकर हंसी आती है। शास्त्री के व्याख्यान को लेकर बोले कि न उन्हें रामचरित मानस, भागवत, वैदिक परंपराओं का ज्ञान और समझ नहीं है। न ही उन्हें चार वेद के बारे में पता है। बस दिन भर चिल्लाते भर हैं सनातन धर्म…सनातन धर्म। नायक ने कुंभ में लोगों की मृत्यु पर दिए गए शास्त्री के बयान को लेकर कहा कि वे लोगों की मौत का उपहास कर रहे थे कि इनको मोक्ष मिलेगा।

#कगरस #क #परव #मतर #बल #धरदर #शसतर #क #सनतन #क #जञन #नह #Bhopal #News
#कगरस #क #परव #मतर #बल #धरदर #शसतर #क #सनतन #क #जञन #नह #Bhopal #News

Source link