खरगोन जिला कांग्रेस संगठनात्मक मजबूती के लिए सक्रिय हो गई है। रविवार दोपहर में खरगोन विधानसभा की शहर, ग्रामीण व गोगावा ब्लॉक की संगठनात्मक बैठक हुई। इसमें नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व खरगोन विधायक रवि जोशी, जिला प्रभारी ठाकुर जयसिंह, सह प्रभारी
.
इस दौरान जोशी ने कहा कि कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता नजर अंदाज न हो। उन्होंने बूथ से मंडल सेक्टर व ब्लॉक लेवल पर उन्हें आगे लाकर जिम्मेदारी दें। जिलाध्यक्ष रवि नाइक ने एजेंडा रखा। शहर अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने संगठन के वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पार्टी के सक्रिय लोगों को मौका देंगे।
इस दौरान वरिष्ठ संजू गांगुली, अलीम शेख, भगवान बडोले, केसी वर्मा ने भी बात रखी। डॉ अखिलेश बार्चे, डॉ देवकृष्णा परसाई, मुस्लिम समाज सदर आरिफ केजीएन, रविन्द्र नीखोरिया, विजय कोचले, जितेंद्र भावसार सहित अन्य उपस्थित रहे।
15 दिन में बूथ से ब्लॉक तक होगा कमेटियों का गठन जिला प्रभारी ने 15 दिनों में शहर में बूथ से लेकर ब्लॉक लेवल तक की सभी कमेटियों का गठन कर जिला अध्यक्ष को सूची दें। जबकि सह प्रभारी ने भरोसा दिया कि संगठन की मजबूती के लिए जब भी बुलाया जाएगा तत्पर रहूंगा।
#कगरस #क #बलक #क #बठक #आयजत #परदश #उपधयकष #जश #बल #सकरय #करयकरत #नजर #अदज #न #ह #उनह #आग #लकर #जममदर #द #Khargone #News
#कगरस #क #बलक #क #बठक #आयजत #परदश #उपधयकष #जश #बल #सकरय #करयकरत #नजर #अदज #न #ह #उनह #आग #लकर #जममदर #द #Khargone #News
Source link