0

कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने भाजपा सदस्यता अभियान पर उठाए सवाल: बोले- मुझे कॉल आया, सदस्य बनने कहा तो कॉल काटा, फिर आया मेंबर बनने का मैसेज – narmadapuram (hoshangabad) News

Share

भारतीय जनता पार्टी पिछले 2 महीने से भाजपा का सदस्यता अभियान चला रही है। अभियान के तहत पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाए जाने की जवाबदेही सौंपी गई है। मंगलवार को सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सवाल खड़े किए हैं।

.

नर्मदापुरम नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने भाजपा सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़े के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को बिना उनकी मर्जी के ही पार्टी का सदस्य बना रही है। तिवारी ने बताया 15 अक्टूबर को उनके मोबाइल नंबर पर भाजपा का रिकॉर्डेड कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए कहा। यह सुनते ही उन्होंने कॉल कट कर दिया।

कुछ समय बाद उनके पास टेक्स्ट मैसेज आया। इसमें लिखा था “बधाई आप भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। अपना सदस्यता कार्ड बनाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।” तिवारी ने कहा- लगता है किसी कंपनी को सदस्य बनाने का ठेका देकर भाजपा सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़ा कर आंकड़ों का खेल कर रही है।

लिंक पर डिटेल भरने पर ही मिलती है भाजपा की सदस्यता भाजपा सदस्यता अभियान के प्रभारी भरत सिंह राजपूत ने बताया पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों से मिलकर उनकी सहमति से ही उन्हें पार्टी का सदस्य बना रहे हैं। स्वयं के मोबाइल नंबर से पार्टी के जारी नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद ही सदस्यता का मैसेज आता है। मैसेज आने के बाद दिए गए लिंक पर डिटेल भरने के बाद ही पार्टी की सदस्यता प्राप्त होती है।

#कगरस #नगर #अधयकष #न #भजप #सदसयत #अभयन #पर #उठए #सवल #बल #मझ #कल #आय #सदसय #बनन #कह #त #कल #कट #फर #आय #मबर #बनन #क #मसज #narmadapuram #hoshangabad #News
#कगरस #नगर #अधयकष #न #भजप #सदसयत #अभयन #पर #उठए #सवल #बल #मझ #कल #आय #सदसय #बनन #कह #त #कल #कट #फर #आय #मबर #बनन #क #मसज #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link