0

कांग्रेस नेताओं ने मंत्री विजयवर्गीय से मुलाकात की: नेहरू नगर की जर्जर बिल्डिंगों को तोड़कर हाईराइज बनाने की मांग, खतरनाक घोषित है बिल्डिंग – Indore News

Share

कांग्रेस नेताओं ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की।

इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने नेहरू नगर की जर्जर बिल्डिंगों को तोड़कर वहां हाईराइज बिल्डिंग बनाने के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की है। कांग्रेस नेताओं ने मंत्री विजयवर्गीय से मिलकर मांग की है कि इन बिल्डिंगों को तोड़कर योजना के अनुसार हाईर

.

कांग्रेस नेता कमलेश पटेरिया और अन्य कांग्रेसियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर उन्हें नेहरू नगर की जर्जर बिल्डिंगों के फोटो दिखाए और जानकारी दी। उन्होंने मंत्री को बताया कि यहां जल्द से जल्द हाईराइज इमारत बनाई जानी चाहिए और तब तक यहां रहने वाले लोगों को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

कृष्णमुरारी मोघे के कार्यकाल में योजना बनाई गई

गौरतलब है कि जब कृष्णमुरारी मोघे हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब इन बिल्डिंगों को तोड़कर हाईराइज इमारत बनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन एलआईजी के निवासियों ने इसका विरोध किया था। उस समय कुछ निवासियों ने तल मंजिल पर अवैध अतिक्रमण कर अपने फ्लैट का विस्तार किया था और उन्हें किराए पर दे रखा था, इसलिए वे इसे खाली नहीं करना चाहते थे। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया ने भी कई बार दौरा कर निवासियों को समझाने की कोशिश की थी।

खतरनाक घोषित इमारतों के कई बार गिर चुके हैं छज्जे

नेहरू नगर की ये बिल्डिंगें कई साल पुरानी होकर जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। यहां कई बार इमारतों के छज्जे गिर चुके हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। लेकिन न तो नगर निगम यहां कार्रवाई कर पा रहा है और न ही हाउसिंग बोर्ड। कुछ निवासी जबरदस्ती इन इमारतों में रह रहे हैं, जबकि कुछ अन्य मकानों में चले गए हैं। इसी तरह की स्थिति एलआईजी में स्थित बिल्डिंगों की भी है। वहां की एक बिल्डिंग को बोर्ड द्वारा खाली कराकर तोड़ दिया गया है, लेकिन अब तक वहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इन जर्जर बिल्डिंगों का भविष्य क्या होगा, इसको लेकर हाउसिंग बोर्ड भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह पा रहा है।

#कगरस #नतओ #न #मतर #वजयवरगय #स #मलकत #क #नहर #नगर #क #जरजर #बलडग #क #तडकर #हईरइज #बनन #क #मग #खतरनक #घषत #ह #बलडग #Indore #News
#कगरस #नतओ #न #मतर #वजयवरगय #स #मलकत #क #नहर #नगर #क #जरजर #बलडग #क #तडकर #हईरइज #बनन #क #मग #खतरनक #घषत #ह #बलडग #Indore #News

Source link