ईडी ने कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्निहोत्री के घर पर छापेमारी की। गोलू सहित परिवार के पांच सदस्यों को ईडी ने हिरासत में लिया। जांच के दौरान ईडी ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, बैंक दस्तावेज और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। अग्निहोत्री परिवार का हवाला लेन-देन और विदेश में धन भेजने की जांच चल रही है।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Wed, 18 Dec 2024 07:17:18 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Dec 2024 07:17:18 PM (IST)
HighLights
- जांच में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, बैंक दस्तावेज और संपत्ति जब्त की।
- ईडी ने हवाला और सट्टेबाजी लेन-देन की जांच शुरू कर दी है।
- अग्निहोत्री परिवार की संपत्ति मुंबई और अन्य शहरों में मिली है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल (गोलू) अग्निहोत्री के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच बुधवार दोपहर तीन बजे बाद खत्म हो गई। सोमवार सुबह ईडी की टीम ने अग्निहोत्री के चंदन नगर स्थित घर पर छापे मारे थे। ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री सहित परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लिया है। ईडी के अधिकारी सभी को साथ लेकर रवाना हो गए हैं।
जांच के बाद ईडी ने गोलू अग्निहोत्री उनके दोनों पुत्र प्रतीक और रचित के साथ भतीजे यश और अंश अग्निहोत्री को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के साथ उनके पुत्र और भतीजों को भी कारोबार और कंपनियों में साझेदार बनाया गया है।
अग्निहोत्री परिवार के युवा भी संदिग्ध
रुपयों के लेन-देन में भी अग्निहोत्री परिवार के इन युवाओं की भूमिका सामने आई है। आगे की जांच और पूछताछ के लिए ईडी ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है। इस बीच दो दिन से कांग्रेस नेता से जुड़े कई करीबी लोग भूमिगत हो गए हैं।
ईडी ने ये दस्तावेज किए जब्त
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम इंदौर में कुछ जगह जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन संदेह के दायरे में आए कई लोग अधिकारियों के हाथ नहीं लगे। जांच के दौरान ईडी ने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, बैंक और लेन-देन के हिसाब वाली डायरियां, मोबाइल, लैपटॉप के साथ कुछ पर्चियां और अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। जब्त हुई नकदी के आंकड़े का ईडी की ओर से अभी राजफाश नहीं किया है।
दूसरे शहरों में अग्निहोत्री परिवार की संपत्ति
मुंबई व अन्य शहरों में भी अग्निहोत्री परिवार की कुछ संपत्ति व कनेक्शन का पता चला है। ईडी के अधिकारी तफ्तीश के लिए कांग्रेस नेता को वहां भी ले जा सकते हैं। ईडी की पूरी जांच क्रिकेट और डिब्बा सट्टेबाजी के साथ हवाला लेन-देन और विदेश में धन भेजने पर केंद्रित है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-mp-indore-news-ed-raid-on-congress-leader-golu-agnihotri-house-ends-crackdown-on-golu-agnihotri-sons-and-nephews-also-tightened-8372946
#कगरस #नत #क #घर #क #छप #खतम #गल #अगनहतर #क #बट #व #भतज #पर #भ #कस #शकज