कांग्रेस नेता व पिछले विधानसभा चुनाव में देवास से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रदीप चौधरी के खिलाफ थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। एक युवक ने नेता पर गाली-गलौज करने और धमकाने की शिकायत की है। घटना से जुड़ा ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायर
.
ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता चौधरी फोन पर गालियां दे रहे हैं। ऑडियो के एक अंश में देवास विधायक के नाम का भी जिक्र है। जानकारी के मुताबिक बालगढ़ क्षेत्र निवासी आनंद मोदी ने रिपोर्ट लिखाई है।
‘फोन लगाकर गालियां दी, पिता को भी धमकाया’ आनंद ने पुलिस को बताया कि, 3 नवंबर की रात पौने दस बजे उसके मोबाइल नंबर पर प्रदीप चौधरी का फोन आया। चौधरी ने गाली-गलौज की। इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया। रात को ही चौधरी घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर गालियां दी। पिता को धमकी दी।
झूठी शिकायत है: प्रदीप चौधरी इसके बाद मैने अन्य लोगों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई। बताया जा रहा है कि आनंग ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट की थी जिसे लेकर विवाद बढ़ा। इधर मामले को लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने कहा है कि झूठी शिकायत है। जो आरोप लगाए हैं वह गलत हैं।
#कगरस #नत #चधर #पर #औदयगक #कषतर #थन #म #परकरण #दरज #यवक #न #गलय #दनधमकन #क #आरप #लगय #दवस #वधनसभ #स #लड #थ #चनव #Dewas #News
#कगरस #नत #चधर #पर #औदयगक #कषतर #थन #म #परकरण #दरज #यवक #न #गलय #दनधमकन #क #आरप #लगय #दवस #वधनसभ #स #लड #थ #चनव #Dewas #News
Source link