0

कांग्रेस ने कायाकल्प की सड़कों की दुर्दशा पर उठाए सवाल: जिलाध्यक्ष की घोषणा- सड़कों की जांच रिपोर्ट लाने वाले को एक हजार का इनाम – Betul News

कोठीबाजार और गंज इलाके के सड़कों का हाल।

बैतूल के कोठीबाजार और गंज इलाके की सड़कों की दुर्दशा पर कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध जताया है। जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने घोषणा की है कि जो भी शहर के कायाकल्प योजना के तहत बनी सड़कों की जांच रिपोर्ट लाएगा या सार्वजनिक करेगा, उसे कांग्रेस उसे लल्

.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण में जनता के करोड़ों रुपए लगे हैं। जिस तरह की सड़कें बनी है, वह उखड़ गई। उससे साफ नजर आता है कि इसमें खुला भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस ने इस मामले में आंदोलन भी किया था। जिसमें पूर्व विधायक निलय डागा ने भी इस घटिया निर्माण को लेकर पोल खोली थी। जिसमें कलेक्टर ने जांच के आदेश भी दिए थे।

उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर कोर कटिंग की गई और जांच के लिए एनएचएआई हरदा की लैब भेजा गया था। अब सवाल यह है कि चार माह गुजर जाने के बाद भी यह जांच रिपोर्ट न तो सामने आई है और न ही ठेकेदार पर किसी तरह की कोई कार्रवाई हुई है।

जांच रिपोर्ट गायब होने का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि जांच अधिकारी पीडब्लयूडी की ईई कहती है कि यह जांच रिपोर्ट कलेक्टर के पास है। कलेक्टर कहते हैं कि नपा के एई के पास है और नपा के एई कहते हैं कि यह रिपोर्ट उनके पास भी नहीं है। अब सवाल यह है कि इस जांच रिपोर्ट है किसके पास।

#कगरस #न #कयकलप #क #सडक #क #दरदश #पर #उठए #सवल #जलधयकष #क #घषण #सडक #क #जच #रपरट #लन #वल #क #एक #हजर #क #इनम #Betul #News
#कगरस #न #कयकलप #क #सडक #क #दरदश #पर #उठए #सवल #जलधयकष #क #घषण #सडक #क #जच #रपरट #लन #वल #क #एक #हजर #क #इनम #Betul #News

Source link