0

कांग्रेस ने जिसका दिया साथ…उसे डूबोकर छोड़ा, सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना | mp news Whoever Congress supported left him drowned CM Mohan Yadav targeted

जीतू पटवारी को मांगनी चाहिए राहुल गांधी से माफी

राहुल गांधी की 26 जनवरी को महू से संविधान यात्रा शुरु होने वाली है। जिसपर सीएम मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बाबा साहब के अपमान पर राहुल गांधी अपने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से कहें कि वो माफी मांगे और प्रदेशाध्यक्ष करें। जीतू पटवारी को राहुल जी से माफी मांगनी चाहिए। अगर किसी ने बाबा साहब का सम्मान किया है तो वह भाजपा ने किया है। कांग्रेस ने हमेशा से अपमान ही किया है। नेहरु जी ने बाबा साहब को चुनाव हराने का काम किया। कांग्रेस को पहले अपने पुराने पाप धुलने चाहिए, फिर उसके बाद संविधान यात्रा निकालना चाहिए।

कांग्रेस कर रही अपने बुजुर्गों का अपमान

सीएम ने निशाना साधते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की नाराजगी पर कहा कि कांग्रेस अपने बुजुर्गों का अपमान कर रही है। दोनों नेता सार्वजनिक रूप से कह रहें है तो बुजुर्गों की इज्जत करना चाहिए। कांग्रेस का चरित्र है कि अपने बुजुर्गों की इज्जत नहीं करना। सीतराम केसरी का राष्ट्रीय अध्यक्ष के समय धोती खोलने का काम कांग्रेसी नेताओं ने किया। जब मनमोहन सिंह पीएम थे तो उनकी कैबिनेट में कागज छीनकर फाड़ने का काम राहुल गांधी ने किया। राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी की गलतियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। फिर यात्रा निकालनी चाहिए।

Source link
#कगरस #न #जसक #दय #सथउस #डबकर #छड #सएम #महन #यदव #न #सध #नशन #news #Congress #supported #left #drowned #Mohan #Yadav #targeted
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-whoever-congress-supported-left-him-drowned-cm-mohan-yadav-targeted-19302401