पटवारी शहडोल से दमोह की ओर जा रहे थे। वे उमरिया में कार्यकर्ताओं से मिले।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का गुरुवार को उमरिया जिले में जगह-जगह स्वागत किया गया। शहडोल से दमोह की यात्रा के दौरान पटवारी ने कई स्थानों पर रुककर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनहित के लिए आपसी मतभेद भुल
.
पटवारी पिछले दो दिनों से मंडला और शहडोल संभाग के दौरे पर थे। वे 11 फरवरी को भोपाल से मंडला पहुंचे और वहां से शहपुरा, डिंडौरी होते हुए अमरकंटक गए। अमरकंटक में रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा और शहडोल में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
ग्राम घुनघुटी में कार्यकर्ताओं से मिले पटवारी
उमरिया जिले की सीमा पर ग्राम घुनघुटी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली के अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जिला मुख्यालय के खलेसर नाका पर त्रिभुवन प्रताप सिंह के नेतृत्व में तथा ग्राम भरौला में सेवादल के कार्यकर्ताओं ने भी उनका अभिनंदन किया। इस दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक नारायण सिंह पट्टा और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह सहित संभाग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
पटवारी ने कार्यकर्ताओं को अपनी व्यस्तता की जानकारी देते हुए जल्द ही उमरिया आकर मुलाकात का आश्वासन दिया।
#कगरस #परदश #अधयकष #क #उमरय #म #सवगत #जत #पटवर #बल #जनहत #क #लए #आपस #मतभद #भलकर #एकजट #ह #करयकरत #Umaria #News
#कगरस #परदश #अधयकष #क #उमरय #म #सवगत #जत #पटवर #बल #जनहत #क #लए #आपस #मतभद #भलकर #एकजट #ह #करयकरत #Umaria #News
Source link