अशोकनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचारों की रोकथाम के लिए प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक हरीबाबू राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता चंदेरी के भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के निवास पहुंचे और वहां उन्हें ज
.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश में छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक के खिलाफ कई प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। इसके कारण मध्यप्रदेश अपराध के मामलों में पहले स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में लगभग हजार बलात्कार की घटनाएं हुई हैं, जिनमें बलात्कार और गैंगरेप शामिल हैं। इससे छोटी बच्चियों और छात्राओं के लिए स्वतंत्र रूप से घूमना मुश्किल हो गया है। परिवार के मुखिया हमेशा इस चिंता में रहते हैं कि उनकी बेटियां कहीं किसी अनहोनी का शिकार न हो जाएं।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं न हों।
#कगरस #वधयक #न #भजप #वधयक #क #सप #जञपन #महलओबचचय #क #सथ #हन #वल #अपरध #पर #रक #लगन #क #मग #Ashoknagar #News
#कगरस #वधयक #न #भजप #वधयक #क #सप #जञपन #महलओबचचय #क #सथ #हन #वल #अपरध #पर #रक #लगन #क #मग #Ashoknagar #News
Source link