4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस काजोल को हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी को ‘हांटेड’ कहने पर आलोचना का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने बयान को लेकर सफाई दी है।
सोमवार को काजोल ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, “मैं अपनी फिल्म मां के प्रमोशन के दौरान दिए गए उस बयान को स्पष्ट करना चाहती हूं, जिसमें मैंने रामोजी फिल्म सिटी का जिक्र किया था।”
काजोल ने रामोजी फिल्म सिटी पर अपने कमेंट पर सफाई देते हुए ट्वीट किया।
काजोल ने कहा, “मैंने कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में की है और वहां कई बार रुकी भी हूं। यह हमेशा एक बहुत प्रोफेशनल जगह रही है। मैंने वहां कई टूरिस्ट को एंजॉय करते हुए देखा है। यह एक शानदार डेस्टिनेशन है और बच्चों व परिवारों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।”
काजोल ने क्या कहा था? बता दें कि गैलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में जब काजोल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी नेगेटिव एनर्जी महसूस की है, तो उन्होंने कहा था, “इसे आप नेगेटिव एनर्जी कहें या वाइव्स, लेकिन कभी-कभी जब आप किसी जगह पर जाते हैं, तो महसूस होता है कि कुछ ठीक नहीं है। मैंने ऐसी जगहों पर शूट किया है जहां मुझे पूरी रात नींद नहीं आई और लगा कि बस यहां से निकल जाऊं। ऐसी बहुत सी जगहें हैं।”
काजोल की फिल्म मां एक पौराणिक हॉरर फिल्म है।
बातचीत में काजोल ने ये भी कहा था, “एक प्रमुख उदाहरण है रामोजी राव स्टूडियो, जो दुनिया की सबसे हांटेड जगहों में गिना जाता है। हालांकि, मैं लकी रही हूं कि मुझे वहां कुछ भी ऐसा अनुभव नहीं हुआ।”
काजोल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी।
बता दें कि फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट और अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया है।
Source link
#कजल #न #रमज #फलम #सट #क #कह #थ #हटड #ववद #बढन #पर #द #सफई #कह #यह #शनदर #और #सरकषत #जगह #ह



Post Comment