0

कानपुर यूनिवर्सिटी में एमपी के प्रोफसर की हार्टअटैक से मौत: नेशनल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे CSJM यूनिवर्सिटी, अचानक बैठे-बैठे गिरे और थम गई सांसें – Kanpur News

प्रो. विष्णु नारायण मिश्रा। (फाइल फोटो)

कानपुर यूनिवर्सिटी में एमपी अमरकंटक के नेशनल ट्रायबल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की बैठे-बैठे दम तोड़ दिया। उनकी हालत बिगड़ते देख एंबुलेंस से साथी प्रोफसर और स्टाफ कर्डियोलॉजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बा

.

नेशनल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे एमपी से प्रोफेसर

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रोफेसर डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा मंगलवार को आईआईटी कानपुर एवं सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर में सतत शहरी विकास के लिए “नवाचारी एआई समाधान” विषय पर चल रहे दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए थे। कांफ्रेंस के समापन सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे प्रोफेसर मिश्र की अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें पसीना आने के बाद गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद सीएसजेएमयू के डॉक्टरों की टीम ने उन्हे तुरंत सीपीआर दिया। तत्काल उन्हे अंबुलेंस से कानपुर के कार्डियोलाजी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा इंदिरा गांधी नेशनल ट्रायबल यूनिवर्सिटी में गणित विषय के एसोसिएट प्रोफेसर थे। उन्होंने 2007 में आईआईटी रुढ़की से गणित में पीएचडी की थी। डॉ. विष्णु गणित के जाने-माने प्रोफेसर होने के साथ ही उन्होंने अपने विषय में कई किताबें लिखी हैं। उनके निधन से सिर्फ इंदिरा गांधी ट्रायबल यूनिवर्सिटी ही नहीं देश के नामी प्रोफेसर को खो दिया है। कानपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. विनय पाठक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा यूनिवर्सिटी परिवार उनके परिवार के साथ खड़ा है। यूनिवर्सिटी की तरफ से हर संभव मदद परिवार को की जाएगी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एसीपी ने बताया कि प्रोफेसर विष्णु के परिवारीजनों को फोन पर उनके निधन की जानकारी दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हैलट अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुुपुर्द कर दिया जाएगा।

#कनपर #यनवरसट #म #एमप #क #परफसर #क #हरटअटक #स #मत #नशनल #कनफरस #म #हसस #लन #आए #थ #CSJM #यनवरसट #अचनकबठबठ #गर #और #थम #गई #सस #Kanpur #News
#कनपर #यनवरसट #म #एमप #क #परफसर #क #हरटअटक #स #मत #नशनल #कनफरस #म #हसस #लन #आए #थ #CSJM #यनवरसट #अचनकबठबठ #गर #और #थम #गई #सस #Kanpur #News

Source link