0

कानून मंत्री बोले- भाजपा करती है बाबा साहब का सम्मान: अंबेडकर के जन्मदिन पर मोदी जी को छोड़कर आज तक कोई पीएम महू नहीं आया – Ujjain News

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को गौरव अभियान के तहत संविधान पर चर्चा करने उज्जैन आए थे। कालिदास अकादमी में विभिन्न समाजों के प्रमुखों के साथ चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेघवाल ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

.

मेघवाल ने कहा,अन्ना हजारे के आंदोलन से राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी का गठन करते समय तीन शपथ ली थी। पहली सरकारी बंगला नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे और सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे। लेकिन उनकी तीनों ही शपथ की पोल खुल गई है। लोगों को उनकी कथनी और करनी में फर्क समझ आ गया है। दिल्ली में भाजपा का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और आम आदमी का घटा है। इस बार दिल्ली विधानसभा में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा नीले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बाबा साहब की जन्मस्थली मध्यप्रदेश में ही है। इनके इतने प्रधानमंत्री हुए कभी जन्मदिन के अवसर पर महू आए क्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2016 को बाबा साहब अंबेडकर की जन्म स्थली महू आए थे। भाजपा ही बाबा साहब का सम्मान करती है। यही मैसेज देने मैं आया हूं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अनिल फिरोजिया ने की।

मीडिया से चर्चा करते हुए दिल्ली विधान सभा चुनाव पर मेघवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव में हमारी भी ड्यूटी लगी है। हम वहां चार-पांच सभाएं करके आए हैं। एक बात साफ हो गई है कि अरविंद केजरीवाल ने सरकारी बंगला नहीं लेने, सिक्योरिटी नहीं लेने और गाड़ी नहीं लेने की बात कही थी, लेकिन उनके पास 46 करोड़ का एक शीश महल है। यह भी नहीं पता चला कि यह बंगला राज्य के खर्चे से बना है या किसी और ने बनाया है। बड़ी गाड़ी है और दो राज्यों की सिक्योरिटी उनके पास है।

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल।

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल।

अब इनकी पोल खुल गई तो दिन-प्रतिदिन झूठ बोल रहे हैं। इनकी कथनी और करनी में फर्क होने से वहां भाजपा का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।मुझे ऐसा लगता है कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। आप और कांग्रेस के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में भी देखा पंजाब में क्या था। यह गठबंधन नही ठगबंधन था, जो अब टूट रहा है।

कालिदास अकादमी में विभिन्न समाजों के प्रमुखों के साथ चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेघवाल ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

कालिदास अकादमी में विभिन्न समाजों के प्रमुखों के साथ चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेघवाल ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

#कनन #मतर #बल #भजप #करत #ह #बब #सहब #क #सममन #अबडकर #क #जनमदन #पर #मद #ज #क #छड़कर #आज #तक #कई #पएम #मह #नह #आय #Ujjain #News
#कनन #मतर #बल #भजप #करत #ह #बब #सहब #क #सममन #अबडकर #क #जनमदन #पर #मद #ज #क #छड़कर #आज #तक #कई #पएम #मह #नह #आय #Ujjain #News

Source link