0

कानून व्यवस्था बनाने में महिलाएं दे रहीं योगदान: महिला दिवस पर पुलिसकर्मियों को दिया प्रशस्ति पत्र, टीआई बोले-सशक्तिकरण की मिसाल हैं – rajgarh (MP) News

राजगढ़ कोतवाली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीआई उमाशंकर मुकाती ने महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। टीआई मुकाती ने कहा कि महिलाएं समाज और प्रशासन में अहम भूमिका निभा रह

.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

महिला पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा

कार्यक्रम में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने पुलिस सेवा में अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताई। इस आयोजन में अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। यह विशेष आयोजन महिला पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायक रहा। इससे उनका मनोबल बढ़ा और वे अधिक समर्पण भाव से काम करने को प्रेरित हुईं।

#कनन #वयवसथ #बनन #म #महलए #द #रह #यगदन #महल #दवस #पर #पलसकरमय #क #दय #परशसत #पतर #टआई #बलसशकतकरण #क #मसल #ह #rajgarh #News
#कनन #वयवसथ #बनन #म #महलए #द #रह #यगदन #महल #दवस #पर #पलसकरमय #क #दय #परशसत #पतर #टआई #बलसशकतकरण #क #मसल #ह #rajgarh #News

Source link