0

कान्हा नेशनल पार्क में लंगड़ाता नजर आया एम1 मेल टाइगर: किसली जोन में एक बाघ से भिड़ंत में हुआ घायल, पार्क प्रबंधन कर रहा निगरानी – Mandla News

मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व से बाघ का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो कान्हा जोन में शुक्रवार का है। जिसमें नजर आ रहा बाघ एम 1 (टी-99) मेल बताया गया है, जो कि लंगड़ा कर चल रहा है।

.

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर शेख आरिफ ने बताया कि

ये वीडियो मैंने शुक्रवार को किसली जोन में सफारी के दौरान बनाया था। जिसमें नजर आ रहा एम 1 मेल की एक अन्य बाघ के साथ नक्की घाटी में 3-4 दिन पहले भिड़ंत हुई थी। जिसकी वजह से यह लंगड़ाकर चलता दिख रहा है।

QuoteImage

कान्हा के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि बाघों की निगरानी की जा रही है। अभी ये चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही है कि उसमें हस्तक्षेप किया जाए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmandla%2Fnews%2Fm1-male-tiger-seen-limping-in-kanha-national-park-134164693.html
#कनह #नशनल #परक #म #लगड़त #नजर #आय #एम1 #मल #टइगर #कसल #जन #म #एक #बघ #स #भड़त #म #हआ #घयल #परक #परबधन #कर #रह #नगरन #Mandla #News