0

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पहले अभिनेता मुश्ताक खान अब रणदीप हुड्डा ने जंगल सफारी में बोली यह बात

मध्‍य प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता के दुनिया में चर्चे हैं तभी तो हर कोई बालाघाट के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में दूर-दूर से आकर दीदार करता रहता है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय उद्यान में प्रसिद्ध हस्तियों के चलते रौनक बढ़ जाती है। हाल ही में दो अभिनेताओं को पास में देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए।

By Yogesh Kumar Gautam

Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 12:23:10 PM (IST)

Updated Date: Wed, 30 Oct 2024 02:52:54 PM (IST)

सफारी से पहले जिप्टी में बैठे रणदीप हुड्डा के साथ तस्वीरें लेते पर्यटक व (इनसेट में) अभिनेता मुश्ताक खान- दाएं से दूसरे- नईदुनिया

HighLights

  1. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में भी प्रसिद्ध हस्तियों के चलते रौनक बढ़ गई है।
  2. हुड्डा ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ कान्हा का दीदार करने पहुंचे।
  3. रविवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने बैहर पहुंचे थे।

नईदुनिया, बालाघाट (Balaghat News)। दीपावली को लेकर एक तरफ जहां बाजार गुलजार हैं, तो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में भी प्रसिद्ध हस्तियों के चलते रौनक बढ़ गई है।

अभिनेता रणदीप हुड्डा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुक्की गेट पहुंचे

मंगलवार को प्रसिद्ध अभिनेता रणदीप हुड्डा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुक्की गेट पहुंचे। शाम की पाली में उन्होंने मुक्की गेट से कान्हा में प्रवेश किया और जंगल सफारी की।

हुड्डा ने किया अपने परिवार और दोस्तों के साथ कान्हा का दीदार

बताया गया कि हुड्डा ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ कान्हा का दीदार करने पहुंचे हैं। इस दौरान अन्य पर्यटक और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का स्टाफ रणदीप हुड्डा को देखकर रोमांचित हो गया। स्टाफ और लोगों ने रणदीप के साथ तस्वीरें लीं।

naidunia_image

मंगलवार शाम को हुड्डा को बाघ का दीदार नहीं हो सका

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को हुड्डा को बाघ का दीदार नहीं हो सका। जिप्सी में बैठे रणदीप हुड्डा दूसरे वन्यप्राणियों के साथ बाघ के पंजे ही देख सके। इसके कारण हुड्डा बुधवार को सुबह की पाली में दोबारा जंगल की सफारी करेंगे।

रणदीप बोले – मुझे कान्हा के जंगल की खूबसूरती हमेशा आकर्षित करती

बता दें कि अभिनेता रणदीप को कान्हा के जंगल की खूबसूरती हमेशा आकर्षित करती है। वह सालभर में दो से तीन बार मनोरम दृश्य का दीदार करने कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचते हैं।

naidunia_image

मुश्ताक खान ने भी शाम के सत्र में कान्हा के मुक्की गेट से जंगल सफारी की थी

रणदीप से पहले रविवार को बालीवुड अभिनेता मुश्ताक खान ने भी शाम के सत्र में कान्हा के मुक्की गेट से जंगल सफारी की थी।

टिकट काउंटर के पास मुश्ताक खान को देखकर अन्य पर्यटक राेमांचित हो गए

अभिनेता मुश्ताक खान रविवार को अपने परिवार के साथ कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे थे। उन्होंने शाम की पाली में कान्हा के मुक्की गेट से जंगल की सफारी की। टिकट काउंटर के पास मुश्ताक खान को देखकर अन्य पर्यटक राेमांचित हो गए।

naidunia_image

रविवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने बैहर पहुंचे थे

मूलत: बैहर निवासी मुश्ताक खान रविवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने बैहर पहुंचे थे। इसके बाद शाम को उन्होंने कान्हा की खूबसूरती का दीदार किया।

कर्मचारियों ने मुश्ताक के साथ तस्वीरें खिंचवाईं

मुक्की गेट के कर्मचारियों ने मुश्ताक के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और कान्हा की खूबसूरती के बारे में चर्चा की। रविवार को अवकाश होने के कारण पर्यटकों की संख्या अधिक रही।

वन्यप्राणियों और कान्हा के मनोरम दृश्यों का दीदार किया

कान्हा के मुक्की गेट से सुबह और शाम की पाली में चलने वालीं 23-23 जिप्सी में 250 से अधिक पर्यटकों ने वन्यप्राणियों और कान्हा के मनोरम दृश्यों का दीदार किया।

सफारी के दौरान अन्य वन्यप्राणियों को करीब से देखा

सफारी के दौरान मुश्ताक खान को बाघ के दीदार नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने अन्य वन्यप्राणियों को करीब से देखा।

Source link
#कनह #रषटरय #उदयन #म #पहल #अभनत #मशतक #खन #अब #रणदप #हडड #न #जगल #सफर #म #बल #यह #बत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/balaghat-first-actor-mushtaq-khan-in-kanha-national-park-now-randeep-hooda-said-this-in-jungle-safari-8357416