ग्वालियर में शिवपुरी लिंक रोड पर जेसीबी चालक की लापरवाही से एक बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार अपने दोस्त के साथ जाम में खड़ा था, तभी जेसीबी चालक ने पीछे देखे बिना वाहन को पीछे कर दिया और युवक को रौंद दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 19 Dec 2024 12:00:47 AM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Dec 2024 12:01:45 AM (IST)
HighLights
- जेसीबी चालक ने बिना देखे वाहन पीछे किया।
- जेसीबी के पहिए ने युवक को रौंद दिया।
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर शहर में शिवपुरी लिंक रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक निर्दोष बाइक सवार की जान चली गई। हादसा जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण हुआ, जिसने बिना पीछे देखे अपनी जेसीबी को पीछे कर दिया और बाइक सवार युवक को रौंद दिया। यह घटना शहर के कंपू थाना क्षेत्र में हुई, जब बाइक सवार युवक अपने साथी के साथ ग्वालियर की ओर जा रहा था।
ये है पूरा मामला
मामला बुधवार शाम करीब चार बजे की है। बाइक सवार ग्वालियर की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक बस के कारण सड़क जाम हो गई। बाइक सवार अपनी बाइक रोककर खड़े हो गए थे। बाइक के ठीक सामने जेसीबी खड़ी थी। चालक ईयरफोन लगाए गाने सुन रहा था। उसने बिना पीछे देखे अचानक वाहन को पीछे कर दिया, जिससे बाइक में टक्कर हो गई।
उसके साथी ने जेसीबी चालक से वाहन रोकने की गुहार लगाई। वह चिल्लाता रहा, लेकिन चालक ने नहीं सुनी। चालक ने जेसीबी के पहिए से युवक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने जेसीबी चालक को पकड़ लिया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे रोक लिया और जमकर पिटाई की। बाद में उसे कंपू थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे का शिकार युवक का नाम आशीष (26) है, जो पनिहार के मऊछ गांव का निवासी था। वह अपने दोस्त दीपक जाटव के साथ बाइक पर सवार था।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-jcb-driver-was-listening-to-songs-with-earphones-in-his-ears-crushed-the-young-man-standing-behind-him-his-friend-kept-screaming-for-help-8372971
#कन #म #ईयरफन #लग #गन #सन #रह #थ #जसब #चलक #पछ #खड #यवक #क #रद #डल #सथ #बचन #क #चखत #रह