Afghanistan Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक आत्मघाती बम धमाके में तालिबान सरकार में शरणार्थी मामलों के मंत्री की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट मंत्रालय के अंदर हुआ और शरणार्थी मामलों के मंत्री खलील हक्कानी की मौत हो गई। हक्कानी ऐेसे शीर्षस्थ पदाधिकारी थे जिनकी अफगानिस्तान की सत्ता पर तीन साल पहले तालिबान द्वारा कब्जा किये जाने के बाद हुए बम धमाकों में मौत हुई है। धमाके की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
तालिबान के बड़ा झटका
खलील रहमान हक्कानी की मौत तालिबान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हक्कानी इस संगठन के शीर्ष नेतृत्व का हिस्सा थे। विस्फोट के बाद मंत्रालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। धमाके की वजह से कई लोग घायल भी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके में आत्मघाती हमलावर की भी मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
तालिबान सरकार ने क्या कहा?
तालिबान सरकार ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि इस हमले का मकसद उनके नेतृत्व को अस्थिर करना था। तालिबान ने इस हमले के पीछे किसी खास समूह या संगठन का नाम नहीं लिया है। इस घटना के बाद तालिबान ने सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे हमलों को रोकने के लिए कई कदम उठाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें:
सीरिया के हालात पर ईरान ने बयान देकर कर दिया धमाका, लपेटे में आए इजरायल और अमेरिका
इजरायल के एक्शन से सकते में दुनिया, हवाई हमलों के बाद अब सीरिया की नौसेना को किया ध्वस्त
Latest World News
Source link
#कबल #म #भषण #धमक #तलबन #सरकर #क #मतर #हककन #समत #कई #लग #क #हई #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/afghanistan-explosion-in-kabul-taliban-minister-khalil-haqqani-killed-2024-12-11-1097259