0

कायस्थ समाज की 45 प्रतिभाओं का होगा सम्मान: भोपाल में 17 जनवरी को होगा कायस्थम-2025, टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे को मिलेगा विशेष सम्मान – Bhopal News

भोपाल में कायस्थ समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए 17 जनवरी को शाम 5 बजे रवींद्र भवन में होने वाले ‘कायस्थम-2025’ में 13 विभिन्न श्रेणियों की 45 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

.

कायस्थम संस्था के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे को ‘कायस्थ गौरव सम्मान’ से नवाजा जाएगा। ऐश्वर्या नागिन-5, ये है चाहतें, साम दाम दंड भेद और विषकन्या जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं। वर्तमान में वे जीटीवी के धारावाहिक भाग्य लक्ष्मी में लीड रोल कर रही हैं।

सम्मान पाने वालों में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं शामिल

बुजुर्ग श्रेणी में 95 वर्षीय पूर्व नगर निगम आयुक्त देवीसरन और 92 वर्षीय वन विभाग के पूर्व अधिकारी एवं लेखक घनश्याम सक्सेना को सम्मानित किया जाएगा। प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े अजातशत्रु श्रीवास्तव, प्रदीप खरे, ओम प्रकाश श्रीवास्तव और दीपक सक्सेना,सेवानिवृत अनिल सक्सेना, भूमि श्रीवास्तव जैसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

शौर्य श्रेणी में रियर एडमिरल प्रकाश लाल, कर्नल डॉ. गिरजेश सक्सेना और डीआईजी प्रशांत खरे, दीपक अस्थाना जैसे वीर अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

चिकित्सा क्षेत्र से गांधी मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्भय श्रीवास्तव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजया ब्यौहार को सम्मान मिलेगा।

पत्रकारिता, उद्योग, शिक्षा, कला, साहित्य, समाज सेवा, विधि और खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं का भी होगा सम्मान

डॉ. एस.के. सक्सेना सेवानिवृत सिविल सर्जन,पत्रकारिता श्रेणी में कैलाश गौड़ वरिष्ठ पत्रकार, सुधीर सक्सेना, राजेश चंचल, अनुज खरे, उद्योग/ व्यवसाय श्रेणी में विशाल ज़ौहरी , शिक्षा श्रेणी में प्रोफेसर (डॉ) संतोष कुमार श्रीवास्तव, एस. के. कुलश्रेष्ठ, डॉ. उषा खरे, अभिषेक खरे, मेधावी विद्यार्थी श्रेणी में रजत श्रीवास्तव, कला एवं संस्कृति श्रेणी में डॉ.सुषमा श्रीवास्तव, डॉ. मोहिका सक्सेना, शैली लाल, डॉ.श्रुति जौहरी, अर्चना खरे, गार्गी श्रीवास्तव, दिनेश सक्सेना, साहित्य श्रेणी में सुनीता भटनागर, संतोष श्रीवास्तव, ऊषा सक्सेना, समाज सेवा श्रेणी में स्व.श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव (मरणोपरांत), किरण कुमार खरे दमोह, वकालत/ विधि सेवा श्रेणी में बी.पी. श्रीवास्तव, उमेश निगम वरिष्ठ अधिवक्ता, विज्ञान श्रेणी में डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ. योगेन्द्र सक्सेना एवं खेल श्रेणी में भव्य कुमार सक्सेना , रागिनी श्रीवास्तव और प्रखर श्रीवास्तव शामिल है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2F45-talents-of-kayastha-community-will-be-honored-134287287.html
#कयसथ #समज #क #परतभओ #क #हग #सममन #भपल #म #जनवर #क #हग #कयसथम2025 #टव #एकटरस #ऐशवरय #खर #क #मलग #वशष #सममन #Bhopal #News