ये भी पढें -हनुमान साइजिंग में लगी भीषण आग, घर छोडकर निकले लोग, प्रशासन ने 50 मकानों का कराया खाली
संयोगितागंज छावनी अनाज मंडी : दीपावली मुहूर्त(Diwali Muhurat Trading) सौदे 4 नवंबर को सुबह 10.21 बजे होंगे। महालक्ष्मी पूजन 10.01 बजे व दीपावली मिलन समारोह व 56 भोग शृंगार दर्शन 9.31 बजे रखा है। अन्नकूट भोजन प्रसादी सुबह 11.31 बजे से है। किसानी मंडी में दिवाली मुहूर्त सुबह 8 बजे होगा।
लक्ष्मीबाई अनाज मंडी : दिवाली मुहूर्त (Diwali Muhurat Trading)सौदे 4 नवंबर को सुबह 8.11 बजे होंगे। 11 बजे से दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम होगा। किराना बाजार : दि सियागंज होलसेल मर्चेंट किराना बाजार में दीपावली मुहूर्त सौदे 4 नवंबर 2024 को दोपहर 1 बजे होंगे। मिलन समारोह भी होगा।
आलू-प्याज मंडी : मुहूर्त सौदे 4 नवंबर को सुबह 9.41 बजे से होंगे । सराफा बाजार : नववर्ष लिखने का मुहूर्त 2 नवंबर को सुबह 7.30 से 9 बजे तक होंगे। दोपहर 12 से शाम 4.30 बजे तक लाभ व अमृत के नववर्ष के लिखने का मुहूर्त रखा है।
रेडीमेड परिधान : 4 नवंबर को सुबह 7 से 8.30 अमृत का मुहूर्त, 9 बजे से 10.30 तक शुभ मुहूर्त, दोपहर 1.30 से 6 बजे तक चल लाभ एवं अमृत मुहूर्त में सौदे होंगे।
महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट : श्रीमंत महाराज तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल ने बताया, व्यापारी मुहूर्त कारोबार 4 नवंबर को सुबह 6 से दोपहर 1.30 बजे तक होंगे।
Source link
#करबरय #क #नए #सल #पर #हग #इदर #क #परमख #बजर #म #दपवल #महरत #टरडग #बजर #म #रहग #खनक #Diwali #Muhurta #trading #held #major #markets #Indore
https://www.patrika.com/indore-news/diwali-muhurta-trading-will-be-held-in-the-major-markets-of-indore-19115498