रोशनी का त्योहार पांच दिवसीय दीपावली त्योहार पर बाजारों में तेजी कायम है। बुधवार को कुछ लोगों ने धनतेरस और कुछ लोगों ने छोटी दीपावली मनाई। इस कारण शहर के प्रमुख बाजारों में दिनभर भीड़ रही। बुधवार को भी सराफा बाजार देर रात तक खुला रहा। वहीं ऑटोमोबाइल स
.
वहीं गिरवाई स्थित आतिशबाजी के थोक और मेला मैदान में फुटकर दुकानों जोरदार भीड़ रही। साथ ही बतौर गिफ्ट में इस बार ड्राई फ्रूट्स की डिमांड ज्यादा रही। लोगों की सुविधा के लिए ड्राईफ्रूट्स की खूबसूरत पैकिंग करने की सुविधा भी दी गई थी। 250 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक की पैकिंग में ड्रायफ्रूट्स गिफ्ट पैक तैयार होकर बिक रहे हैं। वहीं परंपरागत मिष्ठान की भी जोरदार मांग है। इसी प्रकार रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर में मंगलवार की तुलना में बुधवार को लोग परिवार सहित खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे।
- कपड़े, फुटवियर, कॉस्मेटिक समेत अन्य सामग्री खरीदने पहुंच रहे लोग
ड्रायफ्रूट: जल्दी खराब न हो, इसलिए मांग ज्यादा
ड्राई फ्रूट्स कारोबारी एवं व्यापर समिति दाल बाजार के सचिव विवेक जैन लिल्ले ने बताया कि ड्राई फ्रूट्स मिठाई के तुलना में जल्दी खराब नहीं होते हैं। इसलिए इसलिए शहरवासियों के बीच इसे गिफ्ट के तौर पर देने का चलन बीते साल की तुलना में बढ़ा है। ड्राई फल एवं ड्राइ फ्रूट्स कैंडी व चॉकलेट इस समय ट्रेंड में हैं।
अन्य सेक्टर: कपड़े और जूते का जोरदार कारोबार
दीपावली से एक दिन पहले रेडिमेड गारमेंट सेक्टर के अंतर्गत प्रमुख बाजार टोपी बाजार, नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, नई सड़क आदि पर देर रात तक खरीदारी हुई। जिसके चलते यह बााजार रात 11 बजे तक खुले। वहीं जूते,आर्टिफिशियल ज्वेलरी व कॉस्मेटिक दुकानों पर महिलाओं की भीड़ रही।
आतिशबाजी: 50 से 70% तक डिस्काउंट हुआ शुरू
पटाखा व्यापारी पंकज जयसवाल ने बताया कि करीब 360 लाइसेंस जारी हुए है, लेकिन 160 दुकानें ही आतिशबाजी मेले में लगी हैं। त्योहार नजदीक देख पटाखों पर 50 से लेकर 70% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आसमानी रोशनी वाले पटाखों की मांग इस बार ज्यादा है।
मिठाई: कॉम्बो पैक में इस बार नमकीन व मिठाई
कारोबारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि दीपावली के अवसर पर सोन पपड़ी, नमकीन के कॉम्बो पैक की बिक्री ज्यादा हो रही है। नमकीन-सोन पपड़ी के साथ लड्डू, रसगुल्ला, काजू कतली आदि के भी कॉम्बो पैक उपलब्ध हैं। वहीं बच्चों के लिए चॉकलेट के पैक भी उपलब्ध हैं। 100 से 5 हजार रुपए तक के गिफ्ट पैक बाजार में आए हैं।
सराफा: चांदी के 10 ग्राम के सिक्कों की मांग ज्यादा
दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को सराफा कारोबार में भी जोरदार कारोबार जारी रहा। सराफा कारोबारी गौरव गोयल ने बताया कि पूजन के लिए सबसे अधिक खरीदारी लोगों द्वारा की गई। ऐसे में चांदी के 10 ग्राम वजनी सिक्के अधिक बिके। चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां भी जमकर बिक रही हैं।
Source link
#करबर #जरदर #आतशबज #खरदन #उमड़ #भड़ #गफट #म #डरई #फरटस #क #डमड #सरफ #म #तज #जर #Gwalior #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/gwalior/news/crowds-gathered-to-buy-fireworks-demand-for-dry-fruits-as-gifts-bullion-prices-continue-to-rise-133889766.html