0

कार्तिक आर्यन की मां को चाहिए डॉक्टर बहू: आईफा अवॉर्ड्स के दौरान करण जौहर ने पूछा था एक्टर की मां से सवाल

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार्तिक आर्यन और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला अपकमिंग फिल्म में साथ दिखाई देंगे। हाल ही में दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई है। इसी बीच एक्टर की मां ने भी दोनों को लेकर अपनी चॉइस बताई है।

करण जौहर ने कार्तिक की मां से पूछा सवाल

राजस्थान के जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्तिक के को-होस्ट और फिल्ममेकर करण जौहर ने एक्टर की मां माला तिवारी से सवाल पूछा कि उनको बेटे लिए कैसी बहू चाहिए। इस सवाल को सुनने के बाद ऑडियंस में बैठे कई लोग अनन्या पांडे का नाम चिल्लाने लगे। करण ने अनन्या को ऑडियंस की डिमांड बताया, लेकिन कार्तिक की मां ने कहा- ‘घर की डिमांड एक बहुत अच्छी डॉक्टर है।’

कार्तिक की मां को चाहिए डॉक्टर बहू

कार्तिक की मां को चाहिए डॉक्टर बहू

एक्टर की मां का जवाब सुनते ही ऑडियंस में शोर होने लगा। दरअसल, श्रीलीला फिल्मों में करियर बनाने के साथ डॉक्टर बनने की पढ़ाई भी कर रही हैं।

एक्टर की मां को चाहिए डॉक्टर बहू

यह पहला मौका नहीं है जब एक्टर की मां ने उनके लिए अपनी पसंद जाहिर की हो। पिछले साल वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान भी उन्होंने यही कहा था कि उन्हें अपने घर की बहू एक अच्छी डॉक्टर चाहिए। कार्तिक के परिवार में सभी डॉक्टर हैं। उनकी मां माला तिवारी गायनोकॉलोजिस्ट हैं, पिता मनीष तिवारी बच्चों के डॉक्टर हैं और छोटी बहन कृतिका भी डॉक्टर बनने की पढ़ाई कर रही हैं। यही कारण है कि उनकी मां को घर में एक डॉक्टर बहू चाहिए।

कार्तिक की मां माला तिवारी, कपिल शर्मा के शो में शामिल हुई थीं।

कार्तिक की मां माला तिवारी, कपिल शर्मा के शो में शामिल हुई थीं।

कार्तिक के फैमिली फंक्शन में दिखी थीं श्रीलीला

कार्तिक और श्रीलीला की बात करें तो दोनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी बीच दोनों को की बार साथ में देखा जा चुका है। दोनों के अफेयर की चर्चा जब शुरू हुई तब एक्टर के घर में हुए फैमिली फंक्शन में श्रीलीला को देखा गया था। दोनों का एक वीडियो सामने आया था जिसमें श्रीलीला फंक्शन में डांस कर रही थीं और कार्तिक आर्यन अपने फोन में रिकॉर्डिंग कर रहे थे।

साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला, कार्तिक के साथ नजर आएंगी।

साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला, कार्तिक के साथ नजर आएंगी।

दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

फिलहाल, कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद के चलते टाइटल डिसक्लोज नहीं किया गया है। कुछ दिन पहले दोनों का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये आशिकी सीरीज की फिल्म ही होगी। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया है। फिल्म भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के प्रोडक्शन में बन रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#करतक #आरयन #क #म #क #चहए #डकटर #बह #आईफ #अवरडस #क #दरन #करण #जहर #न #पछ #थ #एकटर #क #म #स #सवल
2025-03-12 10:02:32
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkartik-aaryans-mother-wants-a-doctor-daughter-in-law-134631911.html