मंडला में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा के घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। सुबह से ही माहिष्मती घाट, महाराजपुर संगम में स्नान- दान करने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। नर्मदा तट और मंदिरों में धार्मिक आयोजन अनुष्ठान आदि चल रहे
.
महाराजपुर स्थित नर्मदा और बंजर नदी के संगम में कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा हुआ है। जहां स्थानीय और पड़ोसी जिलों से पहुंचे श्रद्धालु खरीददारी कर रहे हैं।
सनातन धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। इस मास में श्रीविष्णु जी के साथ तुलसी की भी पूजा अर्चना की जाती है। मान्यता है कि कार्तिक में स्नान, दान, दीप करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है। साथ ही सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। कार्तिक मास में विष्णु जी और तुलसी माता की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
#करतक #परणम #पर #नरमद #सनन #करन #शरदधल #क #उमड़ #भड़ #मडल #म #सगम #और #महषमत #घट #म #चल #रह #धरमक #आयजन #Mandla #News
#करतक #परणम #पर #नरमद #सनन #करन #शरदधल #क #उमड़ #भड़ #मडल #म #सगम #और #महषमत #घट #म #चल #रह #धरमक #आयजन #Mandla #News
Source link