कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के कार्य का बुधवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने गंगेड़ी यार्ड में कार्य देख गति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद छायन भी पहुंचे।
.
श्रमिकों से कलेक्टर ने टनल पहुंचकर चर्चा की। परियोजना में शाफ्ट के माध्यम से टनल बनाई जा रही है। इसमें से बामोरा में शाफ्ट के अंदर जाकर कलेक्टर ने कार्य देखा। गौरतलब है शिप्रा शुद्धिकरण के लिए कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के कट एंड कवर भाग में खुदाई एवं पीसीसी कार्य, टनल भाग में चार शाफ्ट के माध्यम से वर्टिकल एवं हॉरिजेंटल खुदाई का कार्य एवं कास्टिंग यार्ड में प्री कास्ट सेगमेंट की कास्टिंग का कार्य चल रहा है।
परियोजना सितंबर 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए यह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की महत्वाकांक्षी व अनूठी परियोजना है। इससे क्षिप्रा नदी स्वच्छ व अविरल होगी। कान्ह का गंदा पानी शहर के बाहर स्वच्छ कर गंभीर डाउनस्ट्रीम में भेजा जाएगा।
#करय #क #गत #बढ़न #क #नरदश #कनह #कलज #डकट #क #कलकटर #न #कय #नरकषण #Ujjain #News
#करय #क #गत #बढ़न #क #नरदश #कनह #कलज #डकट #क #कलकटर #न #कय #नरकषण #Ujjain #News
Source link