कार्य में लापरवाही बरतने पर बाजना जनपद के ग्राम पंचायत भुरीघाटी सचिव मानसिंह चौहान को सस्पेंड कर दिया है। कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने की है।
.
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिले के आवास प्लस 2024 अंतर्गत प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य की स्वीकृति की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए जिला पंचायत समय सारिणी जारी की थी। उसके अनुरूप कार्य करना था। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत भूरीघाटी का निरीक्षण किया।
सामने आया कि सचिव मानसिंह मुनिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया। लक्ष्य अनुसार आवासों की स्वीकृति के लिए गांव में प्रचार प्रसार आदि नहीं किया।
सीईओ ने सचिव के इस कार्य को पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने तथा कार्य के प्रति लापरवाही मनाते हुए निलंबित कर दिया है।
#करय #म #बरत #लपरवह #सचव #ससपड #पएम #आवस #यजन #क #परचरपरसर #नह #कय #सईओ #न #क #कररवई #Ratlam #News
#करय #म #बरत #लपरवह #सचव #ससपड #पएम #आवस #यजन #क #परचरपरसर #नह #कय #सईओ #न #क #कररवई #Ratlam #News
Source link