कोलकाता. दुनिया के टॉप शतरंज खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने शुक्रवार को टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड टूर्नामेंट को अपने नाम किया. अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए ओपन वर्ग का खिताब अपने नाम किया जबकि भारत के आर प्रज्ञानानंदा दूसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में रूस की एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना ने अपना लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 7.5 अंक से खिताब अपने नाम किया.
टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड टूर्नामेंट में टॉप पर चल रहे कार्लसन ने सातवें दौर में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराया. टूर्नामेंट के दौरान अपना जन्मदिन मनाया था. नॉर्वे के इस खिलाड़ी ने आठवें दौर में डेनियल डुबोव को हराया और नौवें दौर में नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ ड्रा खेला. कार्लसन नौ में से 7.5 अंक से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से दो अंक आगे रहे और खिताब अपने नाम किया. प्रज्ञानानंदा और वेस्ली सो 5.5 अंक के साथ बराबरी पर रहे लेकिन भारतीय खिलाड़ी को बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर ने उपविजेता बनाया. सो तीसरे स्थान पर रहे.
महिला वर्ग में गोर्याचकिना ने सातवें दौर में भारत की कोनेरू हम्पी के साथ ड्रा खेला. इससे पहले उन्होंने दिव्या देशमुख और वैलेंटिना गुनिना के खिलाफ लगातार जीत दर्ज कर पोडियम के शीर्ष पर अपना स्थान सुरक्षित किया. जॉर्जिया की नाना दजाग्निडेज़ ने 5.5 अंक के साथ पहली उपविजेता रहीं जबकि भारत की वंतिका अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच अंक से दूसरा उपविजेता स्थान हासिल किया. रैपिड स्पर्धा के शानदार समापन बाद अब सभी की निगाहें टूर्नामेंट के ब्लिट्ज वर्ग पर लगी हैं जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 09:22 IST
Source link
#करलसन #न #टट #सटल #शतरज #रपड #टरनमट #जत #परजञननद #उप #वजत #रह
[source_link