लोगों ने एक घंटे कर रोड जाम किया।
शिवपुरी के पिछोर कस्बे में बुधवार की दोपहर रेस्ट हाउस के पास शिवपुरी-चंदेरी मार्ग पर एक कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसके बाद बाइक सवार दूधवाला और उनके समर्थकों ने पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए शिवपुर
.
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर पटसेरा गांव के चंदन यादव (55) दूध बेचने के लिए बाइक से पिछोर आ रहे थे, तभी रेस्ट हाउस के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण चंदन रोड पर गिर गया और दूध भी सड़क पर फैल गया। इसी बात पर पहले कार सवार राहुल लोधी और चंदन यादव के बीच मुंहबाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी।
एक घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा।
दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज
मारपीट के बाद बाइक सवार चंदन और उनके समर्थकों ने पुलिस कार्यवाही की मांग को लेकर शिवपुरी रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात ठप रहा, जिससे आने-जाने वाले लोग परेशान हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने लोधी पक्ष के खिलाफ मारपीट और एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया। कुछ घंटों बाद दूसरे पक्ष की ओर से छोटू लोधी ने पुलिस थाने में शिकायत दी, जिसमें उसने यादव पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार चार लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
#कर #और #बइक #सवर #क #टककर #दन #पकष #म #मरपट #एक #घट #तक #रड #जम #कय #दध #फलन #क #बद #हआ #ववद #करस #कस #दरज #Shivpuri #News
#कर #और #बइक #सवर #क #टककर #दन #पकष #म #मरपट #एक #घट #तक #रड #जम #कय #दध #फलन #क #बद #हआ #ववद #करस #कस #दरज #Shivpuri #News
Source link