मुरैना एसपी की जनसुनवाई में आज (मंगलवार) बुजुर्ग महिला अपनी शादीशुदा बेटी को लेकर पहुंची। बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने बेटी को घर से निकाल दिया है। पुलिस पर सुनवाई नही करने का आरोप लगाया।
.
मीना शिवहरे ने बताया कि बेटी वर्षा की शादी 22 फरवरी 2023 को ग्वालियर के लोहा मंडी निवासी आशीष शिवहरे पिता श्याम शिवहरे के साथ हुई थी। शादी में 6 लाख रुपए नकद, सोना चांदी के जेवरात दिए थे। लेकिन 2 महीने बाद ही ससुराल वाले और 2 लाख रुपए व चार पहिया वाहन मांगने लगे।
मांग पूरी नहीं कर पाए तो 2 सितंबर 2023 की रात 8 बजे बेटी वर्षा मायके छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि मेरे पति रविंद्र शिवहरे की बहुत पहले मौत हो चुकी है। बेटी के अलावा एक बेटा है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत करने पिछले डेढ़ साल में कई बार बानमोर थाना और एसपी ऑफिस पहुंची लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
थाना प्रभारी बोले- दोनों पक्षों की काउंसिलिंग करवाएंगे बानमोर थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद है। इसमें दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर काउंसिलिंग की जाएगी। अगर फिर भी मामला नहीं सुलटा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
#कर #और #लख #नह #दए #त #ससरल #स #नकल #एसप #क #जनसनवई #म #शकयत #बनमर #पलस #पर #सनवई #नह #करन #क #आरप #Morena #News
#कर #और #लख #नह #दए #त #ससरल #स #नकल #एसप #क #जनसनवई #म #शकयत #बनमर #पलस #पर #सनवई #नह #करन #क #आरप #Morena #News
Source link