0

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत: मन्दसौर से घर लौट रहा था, हेलमेट होती तो बच जाती जान – Mandsaur News

मन्दसौर में सोमवार की शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। नाहरगढ पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। नाहरगढ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम डिगाव-कचनारा रोड़, खानुखेड़ा फंटे

.

इस हादसे में बाइक सवार मोहन लाल धाकड़ निवासी नाहरगढ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नगर सुरक्षा समिति का सदस्य था और यातायात थाने पर ट्राफ़िक व्यवस्था में सहयोग करता था। शाम को मन्दसौर यातायात थाने से आपने गांव लौट रहा था इसी दौरान खानुखेड़ा फंटे पर तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। मृतक ने हेलमेट नही पहनी थी इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

#कर #क #टककर #स #बइक #सवर #क #मत #मनदसर #स #घर #लट #रह #थ #हलमट #हत #त #बच #जत #जन #Mandsaur #News
#कर #क #टककर #स #बइक #सवर #क #मत #मनदसर #स #घर #लट #रह #थ #हलमट #हत #त #बच #जत #जन #Mandsaur #News

Source link