बैतूल जिले के कोलगांव के पास एक कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान वृद्धा भुजली बाई की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उनका बेटा अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
.
जानकारी के अनुसार, हथनाझिरी निवासी भुजली बाई (65) शुक्रवार को अपने बेटे बंटी के साथ बाइक पर बेटी के गांव बड़ौरी जा रही थीं। कोलगांव के पास एक कार ने रॉन्ग साइड से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान भुजली बाई ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के एक बेटा और एक बेटी हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
#कर #क #टककर #स #बइक #सवर #वदध #क #मत #बट #गभर #घयल #बट #स #मलन #ज #रह #थ #कलगव #क #पस #हदस #Betul #News
#कर #क #टककर #स #बइक #सवर #वदध #क #मत #बट #गभर #घयल #बट #स #मलन #ज #रह #थ #कलगव #क #पस #हदस #Betul #News
Source link