0

कार ने 20 फीट घसीटा, युवक की गर्दन कटी: भोपाल में नए ओवरब्रिज पर हादसा; रायसेन में बस की टक्कर से युवती का सिर धड़ से अलग – Bhopal News

भोपाल और रायसेन में दो हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

भोपाल और रायसेन में गुरुवार रात को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसे इतने भीषण थे कि मृतकों में से एक की गर्दन कट गई। वहीं एक का सिर धड़ से अलग हो गया।

.

पहले बात भोपाल की

भोपाल में गुरुवार रात करीब 8.30 बजे ऑफिस से घर लौट रहा युवक आगे चल रही कार से टकरा गया। गिरते ही पीछे से आ रही दूसरी कार ने उसे बीस मीटर तक घसीट दिया। उसके सिर में लगा हेलमेट निकल गया। बंपर में फंसने और घिसटने के कारण उसकी गर्दन कट गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

डीएसपी की कार से टकराया युवक हादसा नवनिर्मित जीजी फ्लाईओवर पर हुआ। युवक की बाइक पीछे से जिस कार से टकराई, वो कार स्टेट कमांड सेंटर में पदस्थ डीएसपी की थी। हालांकि हादसे के बाद डीएसपी ने टक्कर मारने वाली कार को रोक लिया। उससे कार की चाबी तो ले ली, लेकिन आरोपी ड्राइवर भाग निकला।

बाइक सवार युवक कार से टकराकर गिर गया। पीछे से आ रही कार के बंपर में फंस गया।

मंडीदीप का रहने वाला था युवक टीआई एमपी नगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि निरंजन प्रजापति (26) मंडीदीप का रहने वाला था। वह कोहेफिजा की एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में जॉब करता था। ऑफिस से घर जाने के लिए निकला था। वह बाइक पर सवार होकर अरेरा हिल्स की ओर से एम्स की ओर जाने के लिए जीजी फ्लाई ओवर पर चढ़ा था।

कार के कवर में लपेटकर उठाया शव हादसे के बाद युवक का शव कार के कवर में लपेटकर उठाया गया। पुलिस ने सड़क पर फैले खून पर रेत डलवाई। कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।

अब बात रायसेन की

बस ने कार को टक्कर मारी, दो की मौत रायसेन में तेज रफ्तार बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इसमें कार में सवार एक युवती की गर्दन धड़ से अलग हो गई। ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुरुवार रात करीब 8.30 बजे हुआ।

बस की टक्कर से कार तीन-चार पलटी खाई। गेट तोड़कर कार में फंसे लोगों को निकाला गया।

बस की टक्कर से कार तीन-चार पलटी खाई। गेट तोड़कर कार में फंसे लोगों को निकाला गया।

फलदान कर लौट रहा था परिवार युवती परिवार के साथ बड़ी बहन का लगुन-फलदान कर मंडीदीप से लौट रही थी। अमरवती घाटी के पास ये हादसा हो गया। 19 वर्षीय मुस्कान साहू और 25 वर्षीय कार चालक अमृत लाल धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

कार तीन से चार बार पलटी खाई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार तीन से चार बार पलटी खा गई। हादसे में राकेश साहू (24), सुमित साहू (20), अनिकेत साहू (22), राहुल साहू (25) और बद्री प्रसाद साहू (40) घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने कार में फंसे घायलों को गेट तोड़कर निकाला।

#कर #न #फट #घसट #यवक #क #गरदन #कट #भपल #म #नए #ओवरबरज #पर #हदस #रयसन #म #बस #क #टककर #स #यवत #क #सर #धड़ #स #अलग #Bhopal #News
#कर #न #फट #घसट #यवक #क #गरदन #कट #भपल #म #नए #ओवरबरज #पर #हदस #रयसन #म #बस #क #टककर #स #यवत #क #सर #धड़ #स #अलग #Bhopal #News

Source link