फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहती थी, शहर के पुलिस ग्राउंड पर तैयारी की। मार्च 2018 में भोपाल पहुंची तो वहां बोर्डिंग एकेडमी नहीं थी। रातभर नींद नहीं आई, सुबह विचार किया कि वापस जाने से अच्छा है कि स्पोर्ट्स चेंज कर लेती हूं। तैराकी समझकर वाटर स्पोर्ट्स में ए
.
तब केनो सलालम जानती भी नहीं थी, यह कहना है शहर से लगे अनंतपुरा गांव निवासी प्रियांशी राजा बुंदेला का। जिन्होंने बुलंद अपने हौसलों से 11 नेशनल चैंपियनशिप, 1 नेशनल गेम्स और 6 इंडिया कैंप किए। 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
प्रियांशी ने बताया कि वाटर स्पोर्ट्स सुनकर मैंने स्वीमिंग काे समझा और ट्रायल के लिए एप्लाई कर दिया। वहां पता चला कि वाटर स्पोर्ट्स में कयाकिंग केनोइंग होता है, जो फ्लैट वाटर में होता है। इसमें मेरा सिलेक्शन हो गया। कयाकिंग करते मुझे सलालम का पता चला।
नदी के तेज बहाव में खेली जाने वाली प्रतियोगिता को केनो सलालम कहते हैं। गेम थोड़ा डेंजर और एडवेंचर भरा है। मुझे अच्छा लगा तो दिसंबर 2018 में ज्वाइन किया और महेश्वर शिफ्ट हो गई। प्रियांशी के पिता सुरेंद्र सिंह बुंदेला कार मैकेनिक हैं, जो बड़ागांव धसान में रिपेयरिंग शॉप चलाते हैं। मां अरविंद्र कुमारी बुंदेला गृहिणी हैं।
सीआरपीएफ में सीधा सिलेक्शन, चंडीगढ़ में पदस्थापना
प्रियांशी बुंदेला ने सी कयाक नेशनल चैंपियनशिप अक्टूबर 2024 में 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं। केनो पोलो नेशनल चैंपियनशिप सितंबर 2024 में गोल्ड मेडल हासिल किया। केनो सलालम नेशनल गेम्स 2025 में 5वीं पोजीशन पर रही हैं।
ऑल इंडिया पुलिस में सीआरपीएफ को रिप्रजेंट किया, चौथी रेंक हासिल की। फर्स्ट नेशनल स्टैंड अप पैडलिंग एंड सी कयाक चैंपियनशिप 2023 में प्रियांशी ने दो गोल्ड और तीन ब्राउंज मेडल हासिल किए। इसके पूर्व जनवरी 2022 में 9वीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता में अनंतपुरा निवासी प्रियांशी राजा बुंदेला ने 5 गोल्ड और एक सिल्वर मैडल अर्जित किया। स्पोर्ट्स कोटे से उन्होंने सीआरपीएफ में वर्ष 2024 में सीधी भर्ती पाई है, चंडीगढ़ में पदस्थापना की गई है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Ftikamgarh%2Fnews%2Fthe-daughter-of-a-car-mechanic-took-a-flight-of-courage-134698556.html
#कर #मकनक #क #बट #न #भर #हसल #क #उड़न #फटबल #क #बरडग #एकडम #नह #थ #त #वटर #सपरटस #क #टरयल #दय #कन #सललम #म #गलड #सलवर #बरनज #मडल #जत #Tikamgarh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/tikamgarh/news/the-daughter-of-a-car-mechanic-took-a-flight-of-courage-134698556.html