मासूम बच्ची मान्या सतनामी। जिसने कुछ महीने पहले स्कूल में भारत माता का रोल किया था।
पचमढ़ी में गुरुवार को एक कार की चपेट में आने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है। जब मासूम बच्ची दोस्तों के साथ में खेलकर अपने घर लौट रही थी। तभी कार से टकरा गई, जिससे बच्ची जमीन पर गिर गई। कार ड्राइवर घबरा गया और उसने कार
.
हादसे के बाद मौजूद लोगों ने ड्राइवर को कार से उतारकर पीट दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची मान्या पिता अरुण सतनामी (05) निवासी अरुणागंज पचमढ़ी की रहने वाली है।
जांच करते पचमढ़ी थाना प्रभारी।
चालक अपने ससुराल आया हुआ था गाड़ी ड्राइव कर रहा युवक आसिम खान अपने ससुराल पचमढ़ी आया हुआ था। थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि कार से टकराने से बच्ची की मौत हुई। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची का पोस्टमॉर्टम पचमढ़ी में कराया गया है।
घटना से कुछ मिनट पहले बच्ची घर जाते दिखी थी।
सीसीटीवी फुटेज में दोस्तों के साथ जाते दिखी
मासूम बच्ची के एक्सीडेंट से कुछ देर पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें बच्ची दोस्तों के साथ में घर जाते दिख रही है। फुटेज घटना स्थल से कुछ दूर पहले का है।
#कर #रवरस #करन #क #दरन #मसम #पर #चढ #पहय #पचमढ #म #सल #क #बचच #क #मत #घबरहट #म #डरइवर #न #लगय #थ #रवरस #गयर #narmadapuram #hoshangabad #News
#कर #रवरस #करन #क #दरन #मसम #पर #चढ #पहय #पचमढ #म #सल #क #बचच #क #मत #घबरहट #म #डरइवर #न #लगय #थ #रवरस #गयर #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link