मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए शुक्रवार को मैहर जिले से मैहर, अमरपाटन और रामनगर क्षेत्र के 60 वर्ष से अधिक उम्र के 204 एवं सतना जिले के 155 तीर्थ यात्रियों समेत 359 तीर्थ यात्री वाराणसी और अयोध्या दर्शन के लिए रवाना
.
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत एक विशेष रेल के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों में समय-समय पर ले जाया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार को एक विशेष ट्रेन तीर्थ यात्रा कराने के लिये काशी एवं अयोध्या के लिये रवाना हुई। मैहर जिले से यात्रा का लाभ लगभग 204 से अधिक तीर्थ यात्रियों को मिला है जबकि सतना जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की इस विशेष ट्रेन में कुल 155 वरिष्ठजन रवाना हुए है। जिनमें 55 तीर्थ यात्री रघुराजनगर तहसील के हैं।
मैहर जिले के रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों का स्वागत राम नाम का दुपट्टा, रक्त चंदन माला, तिलक वंदन के साथ शीतल पेयजल स्वल्पाहार प्रदान कर रवाना किया गया। मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने तीर्थ यात्रियों को मैहर स्टेशन पर फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रियों को नायब तहसीलदार प्रेमलाल चौधरी, देवेंद्र शुक्ला, रामबाबू चौरसिया, रामलाल रावत सहित विभागीय अधिकारियो ने मैहर रेलवे स्टेशन में टिकट वितरण किया।
पीएम-सीएम के प्रति आभार जताया मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हम लोगों को भगवान शिव एवं श्रीराम लला के दर्शन के लिये भेजा जा रहा है। हम सभी प्रसन्न हैं, यह सरकार की एक बहुत अच्छी योजना है, सरकार ने हम सभी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का संकल्प लिया। सभी तीर्थ यात्रियों को प्रदेश की सरकार का आभार व्यक्त किया।
देखें रवाना होने से पहले की तस्वीरें…
#कशअयधय #दरशन #क #लए #रवन #हए #यतर #तरथ #दरशन #यजन #क #तहत #सतनमहर #जल #क #लग #बल #सरकर #न #पर #कय #सपन #Satna #News
#कशअयधय #दरशन #क #लए #रवन #हए #यतर #तरथ #दरशन #यजन #क #तहत #सतनमहर #जल #क #लग #बल #सरकर #न #पर #कय #सपन #Satna #News
Source link