0

किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च: फुल चार्ज पर 541km की रेंज, 9 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

Share

नई दिल्ली5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

किआ मोटर्स ने आज (3 अक्टूबर) अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV EV9 भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 541km से ज्यादा चलेगी। कार हाईवे ड्राइविंग पायलट (HDP) सिस्टम जैसे हाई-लेवल फीचर्स से लैस है।

इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार को 6-सीटर लेआउट के साथ सिर्फ GT-लाइन ट्रिम में पेश किया है। इसके 7 सीटर वर्जन को बाद में लॉन्च किया जाएगा।

इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपए (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। यह भारत में किआ की अब तक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे यहां कंप्लीट बिल्ट यूनिट (यानी पूरी तरह से बनी बनाई कार) के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

किआ EV9 का भारत में मर्सिडीज EQE SUV, BMW iX और ऑडी Q8 ई-ट्रॉन से मुकाबला रहेगा।

किआ EV9 का भारत में मर्सिडीज EQE SUV, BMW iX और ऑडी Q8 ई-ट्रॉन से मुकाबला रहेगा।

एक्सटीरियर डिजाइन : डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल किआ EV9 के फ्रंट में मॉडर्न LED लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। यहां छोटे क्यूब लैंप के दोहरे क्लस्टर, डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल, वर्टिकल हेडलैंप और ‘स्टार मैप’ LED DRLs के साथ सिग्नेचर ‘डिजिटल टाइगर फेस’ मिलता है। इसे कंपनी ने स्टार मैप DRL नाम दिया है।

साइड में टेपर्ड रूफ लाइन और 19 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं, रियर में वर्टिकल स्टेक्ड LED टेललाइट और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक बंपर दिया गया है। कार का ओवरऑल लुक बॉक्सी और SUV बॉडी शेप में है।

इंटीरियर : ट्रिपल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप किआ EV9 का केबिन ब्लैक और ब्राउन कलर कॉम्बिनेशन वाली थीम पर बेस्ड है। यहां ब्लैक फिनिश फ्लोटिंग डैशबोर्ड दिया गया है, जिस पर ट्रिपल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप मिलता है। इसमें 12.3-इंच के दो स्क्रीन और एक 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले शामिल है।

सेंट्रल स्क्रीन के नीचे डैशबोर्ड पर स्टार्ट-स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन सिस्टम, मीडिया और अन्य सेटिंग के लिए वर्टिकल हिडन-टाइप टच-इनपुट कंट्रोल्स दिए गए हैं। सेकेंड रो में लेग सपोर्ट के साथ कैप्टन सीट्स, मसाज फंक्शन और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

इसके अलावा किआ EV9 के भारतीय मॉडल में फ्रंट और सेकंड रो के लिए इंडिविजुअल सनरूफ, डिजिटल आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर), लैग सपोर्ट के साथ फ्रंट और सेकंड रो सीटों के लिए रिलेक्शन फीचर और 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। EV9 की सेकंड रो में कैप्टन सीट दी गई है जिन्हें 8 तरह से पावर एडजस्ट किया जा सकता है और इनमें मसाज फंक्शन भी मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स : 10 एयरबैग और लेवल-2 एडास इलेक्ट्रिक SUV में सेफ्टी के लिए 10 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं। इलेक्ट्रिक SUV को यूरो एनकैप और एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कआ #EV9 #इलकटरक #एसयव #भरत #म #लनच #फल #चरज #पर #541km #क #रज #एयरबग #और #लवल2 #ADAS #जस #सफट #फचरस #मलग
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/kia-ev9-electric-suv-launched-in-india-133743301.html